हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बुधवार को श्री श्याम सेवक मंडल द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 91 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को मंडल की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही समाज को रक्तदान के महत्व पर जानकारी दी गई।
श्री श्याम सेवक मंडल के प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में 91 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। जिसमें जिला रेडक्रास सोसायटी एवं नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ की टीम के द्वारा सभी रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच करके उन्हें उचित परामर्श भी दिया। रक्त दान शिविर में महेंद्रगढ़ के डॉक्टर अभिषेक सैनी, एलटी रजनीश कुमार,सीता बाई, सरिता, राजनी, अशोक कुमार लोह मरोड़ एवं भावना नारनौल ने भी अपनी सेवाएं दी।
श्री श्याम सेवक मंडल के संस्थापक सुनील गर्ग एवं प्रधान रामबाबू पंसारी ने बताया कि हमारे द्वारा दान में दी गई रक्त की चंद बूंदों से यदि किसी व्यक्ति को जीवनदान मिलता है तो इससे बड़ा कोई भी दान नहीं है। तभी कहा गया है रक्तदान महादान है। व्यक्ति को समय-समय पर अपना रक्त दान करना चाहिए। हो सकता है आपकी एक रक्त की बूंद से किसी की जान बच जाए।
इस अवसर पर श्री श्याम सेवक मंडल के कार्यकारी प्रधान अशोक खेड़ी वाला,उपप्रधान अमित मेहता, रामलीला प्रधान सुरेंद्र बंटी, नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी,श्याम प्रिय मुरारीलाल अग्रवाल, परमानंद गर्ग, रामचंद्र सेक्रेटरी, महेंद्र हलवाई,आनंद सोनी,दिलीप गोस्वामी,अतुल दीवान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.