मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन करके मां के प्रति श्रद्धा व प्रेम प्रदर्शित किया गया। आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने मातृ दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान माताओं को शुभकामनाएं दी। बच्चों द्वारा भाषण, कविता, लघु नाटिका, एकल व सामूहिक नृत्यों के माध्यम से संदेश दिया। इधर यदुवंशी शिक्षा निकेतन में ‘मातृ दिवस’ पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विद्यालय के प्राचार्य जितेन्द्र यादव ने सभी विजेता विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी।
स्कूली बच्चों ने मां के सम्मान में बनाए ग्रीटिंग कार्ड
महेंद्रगढ़| श्री ओमसाईंराम इंटरनेशनल स्कूल/ बचपन प्ले स्कूल में मदर्स डे मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत, कविता, नृत्य एवं भाषण आदि पेश किए तथा अपनी मां के सम्मान में ग्रीटिंग कार्ड एवं गिफ्ट आदि तैयार किए। इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, उपप्राचार्या प्रियंका सोनी, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, नरेंद्र यादव सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.