राव तुलाराम चौक से बालाजी चाैक तक का मार्ग एक सप्ताह में बदला-बदला नजर अाया। शहर में प्रवेश करते ही जहां गड्ढ़ों से लोगों का स्वागत होता था वहीं अब मॉडल रोड बना नजर आएगा। रोड के बीच टूटा-फूटा जर्जर डिवाइडर भी अब नए लुक में होगा, जिस पर ग्रेनाइट पत्थर लगाकर सुन्दर रूप देने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस रोड व डिवाइडर दोनों के निर्माण पर पालिका करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च कर रही है।
बता दें कि राव तुलाराम चौक से नगर में प्रवेश करते ही लोगों का स्वागत टूटे रोड व जर्जर डिवाइडर से होता था। शहर के लोग को ही नहीं यहां आने वाले ग्रामीण लोगों को भी जर्जर मार्ग के कारण काफी परेशानियां उठानी पड़ रही थी। बस स्टैंड के आसपास तो इस मार्ग का काफी बुरा हाल था। नगर के इस मेन मार्ग को देखकर हर कोई शहर के पिछड़ेपन का अंदाजा सहज ही लगा लेते थे। अब तारकोल के जर्जर रोड पर कारपेट तो आरसीसी पर मैस्टिक लेयर नगरपालिका इस मार्ग को मॉडल रोड का रूप दे रही है।
सीएसडी कैंटीन से आईटीआई रोड पर बचे आरसीसी रोड पर मे स्टिक लेयर डालकर उसके मजबूतीकरण का कार्य कर रही है वहीं आईटीआई संस्थान के मेन प्रवेश द्वार से लेकर राव तुलाराम चौक तक कारपेट डालकर इस मार्ग को नया लुक दिया जा रहा है। रोड निर्माण का यह कार्य नगरपालिका द्वारा करीब 70 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है। आगामी 3-4 दिन में यह कार्य पूरा हो जाएगा। इस मार्ग के निर्माण पर पालिका 98 लाख रुपए खर्च कर रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.