• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • 168% More Than Normal And 25% Less Rain In Monsoon Season, Head Constable Died Due To Lightning

24 घंटे में 15.8 एमएम बरसात:सामान्य से 168% अधिक व मानसून सीजन में 25% कम बारिश, बिजली गिरने से हेड कांस्टेबल की मौत

हरियाणा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
हिसार. शहर के कैंप चाैक के पास सड़क पर पानी ही पानी। - Dainik Bhaskar
हिसार. शहर के कैंप चाैक के पास सड़क पर पानी ही पानी।

माॅनसून के सक्रिय होने के बाद लोगों को राहत मिली है। 24 घंटे में प्रदेश में 15.8 मिलीमीटर बरसात हुई है, यह सामान्य से 168 फीसदी ज्यादा है। हालांकि मानसून सीजन में 25% कम बरसात हुई है। अब प्रदेश में मानसून सक्रिय है, अगले 3 दिनों तक कहीं-कहीं बारिश हो सकती है, जबकि 18 जुलाई को कुछ इलाकों में भारी बरसात की संभावना है।

आईएमडी ने अगले 24 घंटे में बरसात से जान-माल के नुकसान की आशंका जताई है। वहीं, प्रदेश में पहले बिजली खपत 26 करोड़ यूनिट से अधिक हो गई थी, अब 24.5 करोड़ तक रह गई है। इधर, शाहाबाद के गांव चढ़ूनी में बुधवार को आसमानी बिजली गिरने से खेतों में काम कर रहे हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल 45 वर्षीय सुभाषचंद्र की मौत हो गई।

खबरें और भी हैं...