पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
देश में बुधवार को कोरोना के 1,26,052 नए केस मिले। यह एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं देश में 677 नई मौतें हुईं। वहीं, हरियाणा में 128 स्टूडेंट्स समेत 2240 नए मरीज मिले। यानी हर घंटे 93 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 10 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मरीज बढ़कर 15,873 हो गए। इनमें 219 की हालत गंभीर है।
36 वेंटिलेटर व 183 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। रिकवरी दर गिरकर 93.7% पर आ गई। कोरोना से बने गंभीर हालात को देखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों की छुटि्टयां अगले आदेश तक रद्द कर दी हैं। डीसी-एसपी को गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री से लेकर सीएम तक कह चुके हैं कि नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाए।
इसके बावजूद संक्रमण रोकने में ढिलाई बरती जा रही है। लोग न मास्क लगा रहे, न दो गज की दूरी रख रहे। बाजारों, कार्यक्रमों में खूब भीड़ जुट रही है। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। वहां से जो निर्देश मिलेंगे, उसके अनुसार फैसले लिए जाएंगे।
नियमों का मखौल: सांग देखने जुटी भीड़, न मास्क न डिस्टेंसिंग
ये सख्तियां तुरंत जरूरी
क्योंकि हालात भयानक
बच्चे-बुजुर्ग जीत रहे जंग
पिछले 3 माह में 12 साल तक के 249 बच्चों व 95 साल से अधिक के 14 बुजुर्ग संक्रमित हुए। राहत की बात यह है कि ये सभी कोरोना को हराने में सफल रहे। पूरे कोरोना काल की बात करें तो 5 वर्ष तक के 3283 पॉजिटिव में 12, 6 से 14 वर्ष की आयु के 14231 में से 6 की मौत हुई है। 95 से अधिक उम्र के 76 बुजुर्गों में से 9 की मौत हुई है।
पॉजिटिव- आज आप किसी विशेष प्रयोजन को हासिल करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। घर में किसी नवीन वस्तु की खरीदारी भी संभव है। किसी संबंधी की परेशानी में उसकी सहायता करना आपको खुशी प्रदान करेगा। नेगेटिव- नक...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.