बहादुरगढ़ में हत्या के एक गवाह को धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी पक्ष की तरफ से धमकी दी गई है कि 12 लाख रुपए लेकर या तो राजीनामा कर ले या फिर गवाही तोड़ दे। अगर ऐसा नहीं किया तो उसके और उसके परिवार के लिए अच्छा नहीं रहेगा। इस संबंध में शिकायत दर्ज करके पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला जुलाई 2019 का है, गांव जसौर खेड़ी में कर्मबीर पुत्र आजाद की आपस की मामूली कहासुनी के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें अमित, भोलू, गगनजीत, ललित, बिरेंद्रपाल और ओमल आरोपी हैं, वहीं मोहित पुत्र सतपाल गवाह है।
पुलिस को दी शिकायत में मोहित ने बताया कि वह 14 जुलाई 2019 को गांव के ही कर्मबीर की हत्या के मामले में गवाह है। यह मामला अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्योति लांबा की अदालत में विचाराधीन है और मामले में उसकी गवाही चल रही है। आठ सितंबर को इस मामले में उसकी गवाही थी, मगर आरोपी पक्ष के वकील ने गवाही के लिए अगली तारीख ले ली। इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने उसे गांव जसौर खेड़ी में धमकी दी कि उसके पास दो मौके हैं। 12 लाख रुपए लेकर या तो राजीनामा कर ले या फिर गवाही तोड़ दे। अगर मामले में गवाही दी तो यह तेरे और तेरे परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा।
मोहित ने पुलिस को बताया कि उसे जसौर खेड़ी निवासी ओमल, गगनजीत उर्फ नान्हा, बलजौर, भोलू उर्फ रिंकू, अशोक पहलवान और सतपाल हत्या के इस मामले में आरोपी अमित पुत्र अशोक और भोलू उर्फ रिंकू के खिलाफ गवाही न देने के लिए धमकी दे रहे हैं। इन सभी से जान का खतरा है। मोहित ने पुलिस को शिकायत देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
उधर इस संबंध में आसौदा के थाना प्रभारी जसबीर का कहना है कि पुलिस ने जसौर खेडी निवासी मोहित की शिकायत पर धमकी देने के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसे धमकी दी गई है या नहीं इसकी गहराई से जांच की जाएगी। उसके बाद ही उसे नियमानुसार सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.