• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Boys Beat Temple Priest With Cricket Bat, Allegation Of Molestation, Police Investigating

खेल के दौरान झगड़ा:फतेहाबाद में क्रिकेट खेल रहे लड़कों ने पुजारी की बैट से की पिटाई; छेड़छाड़ का आरोप लगाया

फतेहाबाद3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पुजारी की पिटाई करते युवक - Dainik Bhaskar
पुजारी की पिटाई करते युवक
  • मंदिर के पास खाली पड़े मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे लड़के
  • पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, जांच जारी

हरियाणा में फतेहाबाद जिले के गांव ढाबी कलां में एक पुजारी की क्रिकेट बैट से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। पिटाई का वीडियो भी बनाया गया, जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मंदिर के पास खाली पड़े मैदान में कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान उन्होंने पुजारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उसे क्रिकेट बैट से खूब पीटा। गांव वालों ने किसी तरह पुजारी को लड़कों के चंगुल से छुड़वाया।

गांव में हंगामा होने की सूचना भट्टूकलां पुलिस तक पहुंची तो जांच पड़ताल के लिए टीम गांव में आई। प्राथमिक जांच में पुलिस को हाथ पुजारी की पिटाई का वीडियो लगा है। जिस आधार पर जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर मामला क्या है। यह भी चर्चाएं हैं कि खेल रहे लड़कों को टोकाटाकी करने के कारण पुजारी पर हमला किया गया।