टेरिटोरियल आर्मी (प्रादेशिक सेना) के कारपेंटर ने खुद को कैप्टन बताकर सेना में नौकरी दिलवाने के नाम पर हिसार के 4 युवकों से 12 लाख रुपये ठग लिए। घटना 16 मार्च 2017 की है और केस 2018 में दर्ज हुआ था। 3 साल बाद हिसार पुलिस ने ठगी के इस मामले में आरोपी लुधियाना के नूरपुर निवासी प्रदीप उर्फ पीर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी प्रदीप उर्फ पीर ने भैणी बादशाहपुर वासी प्रवीण कुमार व प्रवीन, सीसवाला वासी सुखबिंदर, मेहंदा वासी राजेश से सेना में भर्ती करवाने के नाम पर 12 लाख रुपए ठगे थे। अब आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर है। पीड़ित प्रवीण के अनुसार, वह चारों 16 मार्च 2017 को पंजाब के लुधियाना में आर्मी भर्ती में गए थे। भर्ती में वह फिजिकल में फेल हो गए थे।
इस दौरान स्टेडियम के बाहर आरोपी प्रदीप आया और खुद को आर्मी में कैप्टन बताते हुए उन्हें 3 लाख रुपए में आर्मी में भर्ती करवाने की बात कही। प्रवीण के अनुसार, उन चारों ने प्रदीप को 12 लाख रुपए दे दिए। जब एक साल बाद भी उनका कोई ज्वॉइनिंग लेटर नहीं आया तो आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया गया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.