• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Chandigarh University Video Leak ScamIPS Officer, Vivek Sheel Soni Arvind Kejriwal Said Many Video Viral

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी केस में कटघरे में पुलिस:केजरीवाल बोले- कई VIDEO वायरल किए; कार्रवाई होगी, मोहाली SSP ने कहा- सिर्फ एक वीडियो मिला

चंडीगढ़6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मोहाली पुलिस ने चंद घंटों के अंदर जिस तरह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (CU) से लड़कियों के नहाने के वीडियो लीक होने से इनकार किया, उसकी वजह से पुलिस-प्रशासन पर मामले को दबाने के आरोप लग रहे हैं। इस मामले में आरोपी लड़की के बॉयफ्रेंड को हिरासत में लेकर पूछताछ करने या उसके मोबाइल फोन की जांच कराने से पहले ही मोहाली के SSP विवेकशील सोनी ने दावा कर दिया कि लड़की ने सिर्फ अपना वीडियो भेजा था। किसी अन्य लड़की का कोई वीडियो नहीं भेजा गया।

मोहाली SSP ने दावा किया कि शुरुआती जांच में पुलिस को आरोपी लड़की के मोबाइल फोन से सिर्फ एक वीडियो मिला है जोकि उसका खुद का है। पुलिस ने लड़की का मोबाइल फोन जब्त कर जांच के लिए साइबर सेल को भेज दिया है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पहुंचे पंजाब पुलिस की रोपड़ रेंज के आईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर भी मोहाली SSP की लाइन पर ही बोलते नजर आए।

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कई छात्राओं के वीडियो वायरल किए जाने की बात कही।

इस पूरे विवाद के बीच CU पहुंचे कांग्रेस पार्टी के स्टूडेंट विंग- NSUI के नेताओं ने आरोप लगाया कि लड़कियों की आवाज दबाई जा रही है। पुलिस घटना को दबाने की कोशिश कर रही है। इससे पहले यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने भी शनिवार देर रात हंगामे के बाद CU पहुंचे पुलिस अफसरों के सामने मामला दबाए जाने की बात कही थी।

केजरीवाल का ट्वीट।
केजरीवाल का ट्वीट।

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपित्तजनक वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल किए। ये बेहद संगीन और शर्मनाक है। इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। पीड़ित बेटियों को हिम्मत बंधाते हुए केजरीवाल ने कहा कि हम सब आपके साथ हैं। सभी संयम से काम लें।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का ट्वीट।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का ट्वीट।

CM ने दिए हाईलेवल इंक्वायरी के आदेश
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की घटना पर दुख जताया। मान ने ट्वीट में लिखा है कि यह घटना दुखद है। बेटियां हमारी शान हैं। घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का ट्वीट।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का ट्वीट।

कैप्टन बोले- जिम्मेदार को मिले सख्त सजा
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की घटना को शर्मनाक बताया। उन्होंने इस घटना को अंजाम देने वालों को सख्त सजा देने की बात कही। कैप्टन ने ट्विटर पर लिखा कि बेटियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। उम्मीद है कि पंजाब पुलिस इस मामले में दोषियों को पकड़कर कठोर सजा दिलाने में उदाहरण पेश करेगी।

पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने लोगों से अपील की कि वह इस मामले से जुड़े वीडियो वायरल न करें क्योंकि इनमें नजर आने वाली छात्राएं भी सबकी बहन-बेटियों जैसी हैं।
पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने लोगों से अपील की कि वह इस मामले से जुड़े वीडियो वायरल न करें क्योंकि इनमें नजर आने वाली छात्राएं भी सबकी बहन-बेटियों जैसी हैं।

वड़िंग की अपील- वीडियो वायरल न करें
पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की घटना पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि पीड़ित लड़की मेरी बेटी और बहन जैसी है। आपकी भी बेटी और बहन जैसी है। यह ध्यान में रखते हुए वीडियो को वायरल न करें। इस वायरल चेन को तोड़ना बेहद आवश्यक है।

पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्‌ढा ने कहा कि पंजाब सरकार इस मामले में इंसाफ करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील भी की।
पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्‌ढा ने कहा कि पंजाब सरकार इस मामले में इंसाफ करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील भी की।
शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस पूरे मामले को दुखद बताया। उन्होंने सरकार से इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की अपील की।
शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस पूरे मामले को दुखद बताया। उन्होंने सरकार से इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की अपील की।
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हुई घटना की निंदा की और इस तरह की घटनाओं को महिला सुरक्षा के लिए खतरा बताया।
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हुई घटना की निंदा की और इस तरह की घटनाओं को महिला सुरक्षा के लिए खतरा बताया।

वायरल वीडियो केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

खबरें और भी हैं...