फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच ने बुधवार को सूरजकुंड इलाके के होटल में चल रहे कैसीनो पर रेड की। क्राइम ब्रांच ने कैसीनो मालिक समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9.72 लाख रुपए की कीमत के कैसीनो चिप (टोकन), 40 हजार रुपए से ज्यादा नकद समेत अन्य सामान जब्त किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ सूरजकुंड थाने में जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी सरबजीत ने बताया कि वह होटल में किराए पर कैसीनो चला रहा था। उसके पास गुरुग्राम दिल्ली और NCR क्षेत्र के कई लोग जुआ खेलने आते हैं। वह जुआ खेलने वाले फन्टरो (खिलाड़ी) को खेल शुरू होने से पहले ही बोली के हिसाब से चिप(टोकन) बिकवा देता था। इस एक चिप की कीमत 1000 रुपए होती है। सभी खिलाड़ी अपने टोकन को लेकर गेम खेलते हैं और टोकन हार जाने या जीत जाने पर उसी दिन उसका हिसाब कर दिया जाता है।
हर बार अलग-अलग फॉर्म हाउस और होटल का कमरा इत्यादि बुक करवाया जाता था, ताकि पुलिस को इस काम की भनक न लग सके। इसके लिए हर रोज अलग-अलग जगह का चुनाव किया जाता था, जिसकी लोकेशन खिलाड़ियों के पास व्हाट्सऐप ग्रुप पर भेज दी जाती थी।
आरोपी नासिर खान पुत्र अजीज अहमद, तरुण पुत्र जुगल किशोर व जितेंद्र पुत्र आलम चंद फरीदाबाद के NIT क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपी दिनेश पुत्र अजीत सिंह, नवीन पुत्र महेंद्र व कमल पुत्र महेंद्र गुरुग्राम के रहने वाले हैं। वहीं आरोपी महक राज पुत्र जगदीश सिंह दिल्ली का रहने वाला है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.