• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Crisis Again On CET Exam; 15000 Candidates Worried About SSC Exam, Preparing To Go To High Court

हरियाणा में CET एग्जाम पर फिर संकट:SSC पेपर भी उसी दिन, तारीख बढ़ाने की मांग; 15 हजार अभ्यर्थी HC जाने की तैयारी में

चंडीगढ़7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा में संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) एग्जाम पर फिर से संकट के बादल मंडराने लगे हैं। SSC के एग्जाम भी उसी दिन होने से 15 हजार अभ्यर्थियों में संशय बना हुआ है। इन अभ्यर्थियों ने दोनों जगह आवेदन किया हुआ है। अब ये अभ्यर्थी डेट को आगे बढ़ाने के लिए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।

सरकार के इस फैसले को भी चुनौती
CET पास युवाओं को लेकर हरियाणा सरकार के एक और फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। CET पास युवा आशीष कुमार ने एक याचिका दाखिल की है। सरकार की ओर से रिक्त पदों के लिए चार गुना अभ्यर्थियों को बुलाने का फैसला किया गया है, जबकि याचिका में मांग की गई है कि यह बाध्यता खत्म की जाए। अब जनवरी में इस मामले की डेट लगी है।

NTA दे चुका हरी झंडी
हरियाणा में ग्रुप-C के 26 हजार पदों के लिए होने होने वाली कॉमन पात्रता परीक्षा (CET) को लेकर NTA भी अपनी हरी झंडी दे चुका है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को रिमाइंडर भेजा था। जिसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एग्जाम 5 और 6 नवंबर को कराने की हरी झंडी दी थी।

11,36,874 देंगे परीक्षा
इस परीक्षा के लिए 11,36,874 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। CET परीक्षा के लिए चंडीगढ़ समेत हरियाणा के 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए परिवहन की एडवांस बुकिंग की सुविधा देने की तैयारी है। इसके लिए मोबाइल एप और वेब पोर्टल भी तैयार किया जाएगा। जिसमें उन्हें बसों का टाइम टेबल और दूसरी सूचनाएं दी जाएंगी।

बैंक लॉकर में रखे गए प्रश्न पत्र
परीक्षा का संचालन एनटीए द्वारा किया जा रहा है, इसलिए वे अपनी मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) के अनुसार प्रश्न पत्र बैंक में रखे गए हैं। इसके लिए उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक एनटीए से समन्वय स्थापित कर प्रश्नपत्र को लाने व ले-जाने के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।