हरियाणा सरकार जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (DCCB) और प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स) में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को जल्द ही पदोन्नति का तोहफा देने जा रही है। हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो (HBPU) की स्टेंडिंग कमेटी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी से भारतीय मजदूर संघ समेत विभिन्न कर्मचारी संगठनों की वर्षों से लंबित मांग पूरी होने जा रही है।
कई एजेंडों पर हुई चर्चा
हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो की मीटिंग में कई एजेंडें रखे गए। इनके बारे में जानकारी देते हुए ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने बताया कि जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में क्लर्कों के पदोन्नति वाले 30% पदों में से 10% को प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति के माध्यम से भरे जाने की मंजूरी दी गई है।
70% पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे
चेयरमैन ने बताया कि 70% पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने का प्रावधान पहले से ही किया गया है। पहले से निर्धारित नियमों एवं शर्तों को ध्यान में रख कर भविष्य में इन 30% पदों में से 20% पदों को जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों तथा 10% पदों को प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति से भरा जाएगा।
ये भी किया गया बदलाव
बराला ने आगे जानकारी दी कि मीटिंग में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में मैनेजर (कैक्टस गार्डन) के पद को फीडर कैडर में मानते हुए उसे एक्सइएन (हॉर्टिकल्चर) के पद के रूप में पदोन्नत करने की भी मंजूरी दी गई है। बराला ने बताया कि पिछले काफी दिनों से इन बदलावों की मांग की जा रही थी, जिसको आज पूरा कर दिया गया है।
हजारों कर्मचारियों को होगा लाभ
बराला ने बताया कि हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो ने लंबित मांगों का अध्ययन कर इसको पूरा करने का रास्ता निकाला। उन्होंने बताया कि ब्यूरो के इस निर्णय से राज्य के जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों तथा प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के हजारों चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को लाभ होगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.