हरियाणा से अब देश के सात राज्यों के 11 प्रमुख शहरों के लिए सीधी उड़ान शुरू होगी। हिसार में 2023 में एविएशन-हब काम करना शुरू कर देगा। इसके बाद से एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। गुरुग्राम में हेलीहब बनाने के लिए भी हरियाणा की ओर से केंद्र से सहयोग मांगा गया है, राज्य सरकार को उम्मीद है कि जल्द ही इसकी मंजूरी मिल जाएगी।
हरियाणा से सात राज्यों के 11 प्रमुख शहरों के लिए सीधी उड़ान की तैयारी है। इन शहरों में अमृतसर, जालंधर, श्रीनगर, जम्मू, जयपुर, इंदौर, अहमदाबाद, आगरा, वाराणसी, देहरादून तथा बिहार के गया का नाम शामिल है। सरकार को उम्मीद है कि इससे राज्य के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
हिसार में खुलेगा BCAS सेंटर
एविएशन के सेक्टर में हरियाणा में काफी कुछ होने जा रहा है। जल्द ही ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी का सेंटर हिसार के गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय या पॉलिटेक्निक में खोलने की तैयारी की जा रही है। कुछ औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं जल्द ही बची हुई भी पूरी कर ली जाएंगी।
सेना के लिए भी मुफीद
हिसार में एयरपोर्ट शुरू होते ही सीमावर्ती जिलों से सैन्य-बलों के कर्मचारियों व अधिकारियों को आने-जाने में सुविधा होगी। हरियाणा द्वारा केंद्र सरकार को यह सुझाव दिया है जिसको केंद्र सरकार ने काफी पसंद किया है। हिसार में एविएशन-हब मार्च 2023 में शुरू हो जाएगा।
हेलीहब के लिए 25 एकड़ भूमि तैयार
केंद्र सरकार राज्य में सिविल एविएशन सेक्टर को भी विकसित करने जा रही है। गुरुग्राम में हेलीहब के निर्माण की तैयारी है, जिसके लिए हरियाणा सरकार की ओर से 25 एकड़ जमीन उपलब्ध करवा दी गई है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इसकी व्यावहारिकता की जांच करवाई जाएगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.