हरियाणा में संयुक्त पात्रता परीक्षा यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए एग्जाम सेंटर अलॉट कर दिए गए हैं। सबसे ज्यादा 65 परीक्षा केंद्र हिसार जिले में बनाए गए हैं। यमुनानगर जिले में सबसे कम 9 जगह एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। 5 जिलों में नकल की वजह से कोई सेंटर नहीं बनाया गया है। जिसमें रोहतक, जींद, नूंह, झज्जर और चरखी दादरी शामिल है।
हरियाणा की बात करें तो पूरे प्रदेश में 639 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। CET एग्जाम 5 व 6 नवंबर को हो रहा है। एग्जाम सुबह और शाम की 2 शिफ्टों में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 10 से 11.45 बजे तक होगी। जिसका एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम सुबह साढ़े 8 बजे रहेगा।
दूसरी शिफ्ट शाम 3 बजे से 4.45 बजे तक होगी। एग्जाम सेंटर पर पहुंचने का समय डेढ़ बजे का रहेगा। इसमें नकल की वजह से आधार कार्ड के जरिए एग्जाम सेंटर में शिनाख्त की जाएगी।
पढ़िए जिलावाइज सेंटर :-
अंबाला के कॉमन पात्रता परीक्षा(CET) सेंटरों की सूची: -
भिवानी के कॉमन पात्रता परीक्षा(CET) सेंटरों की सूची: -
चंडीगढ़ के कॉमन पात्रता परीक्षा(CET) सेंटरों की सूची: -
फतेहाबाद के कॉमन पात्रता परीक्षा(CET) सेंटरों की सूची:-
फरीदाबाद के कॉमन पात्रता परीक्षा(CET) सेंटरों की सूची: -
गुरुग्राम के कॉमन पात्रता परीक्षा(CET) सेंटरों की सूची: -
हिसार के कॉमन पात्रता परीक्षा(CET) सेंटरों की सूची: -
कैथल के कॉमन पात्रता परीक्षा(CET) सेंटरों की सूची: -
करनाल के कॉमन पात्रता परीक्षा(CET) सेंटरों की सूची: -
कुरुक्षेत्र के कॉमन पात्रता परीक्षा(CET) सेंटरों की सूची: -
महेंद्रगढ़ के कॉमन पात्रता परीक्षा(CET) सेंटरों की सूची: -
पलवल के कॉमन पात्रता परीक्षा(CET) सेंटरों की सूची: -
पानीपत के कॉमन पात्रता परीक्षा(CET) सेंटरों की सूची: -
पंचकूला के कॉमन पात्रता परीक्षा(CET) सेंटरों की सूची: -
रेवाड़ी के कॉमन पात्रता परीक्षा(CET) सेंटरों की सूची: -
सिरसा के कॉमन पात्रता परीक्षा(CET) सेंटरों की सूची: -
सोनीपत के कॉमन पात्रता परीक्षा(CET) सेंटरों की सूची: -
यमुनानगर के कॉमन पात्रता परीक्षा(CET) सेंटरों की सूची:-
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.