हरियाणा की संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) 2022 के एग्जाम सेंटर को लेकर अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके सेंटर 200 से 300 किलोमीटर दूर बना दिए गए हैं। हालांकि पहले CM मनोहर लाल खट्टर ने वादा किया था कि किसी भी आवेदक का सेंटर उसके जिले के 100 किलोमीटर के दायरे में होगा। सेंटर दूर होने की वजह से कई अभ्यर्थी परीक्षा छोड़ सकते हैं। खासकर सुबह की शिफ्ट वालों को ज्यादा परेशानी हो रही है।
CM को कर रहे ट्वीट
परीक्षा केंद्रों की अचानक दूरी बढ़ने के बाद अभ्यर्थी CM को ट्वीट कर रिलीफ मांग रहे हैं। सुनील बेरवाल ने ट्वीट किया है कि मेरी पत्नी का एग्जाम सेंटर 200 किलोमीटर दूर है। छोटे बच्चों को लेकर परीक्षा देना संभव नहीं है। आपको इसका समाधान कराना चाहिए। कृष्ण कौशिक ने ट्वीट कर अपनी बहन का सेंटर दूर होने की शिकायत की है।
आदमपुर से अंबाला जाना होगा
एके बिश्नोई ने CM को ट्वीट किया है कि मैं आदमपुर से हूं। मेरा सेंटर अंबाला है जो यहां से 200 किलोमीटर दूर है। मेरी एक बहन का करनाल तो दूसरी का रेवाड़ी कर दिया गया है। कम से कम लड़कियों का सेंटर तो पास होना चाहिए था। धनेंद्र कुमार ने भी यही शिकायत सीएम से की है।
CM ने क्या किया था ट्वीट
CM मनोहर लाल ने सार्वजनिक मंच से अभ्यर्थियों से वादा किया था कि परीक्षा केंद्र 100 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट किया है कि पांच और छह नवंबर को होने वाली CET परीक्षा के लिए महिला अभ्यर्थियों के साथ परिवार के साथ एक सदस्य को भी परिवार पहचान पत्र दिखाकर निशुल्क यात्रा की सुविधा सरकार देगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.