• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Manohar Lal Khattar CM Haryana | Haryana CM Manohar Lal Khattar's Dubai Tour, Reaction On Passport

पासपोर्ट भूलने पर हरियाणा CM की सफाई:बोले- मेरी बिजनेस क्लास की टिकट रद्द होने पर इकोनॉमी में की गई, इसलिए देरी हुई

चंडीगढ़6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा CM मनोहर लाल का दुबई यात्रा के दौरान पासपोर्ट भूलने का किस्सा खूब चर्चा में रहा। अब इस पर CM ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि दुबई यात्रा पर मेरे साथ 4 लोग गए थे। पहले मेरी टिकट बिजनेस क्लास की थी। बाद में रद्द होने पर इकोनॉमी क्लास में की गई।

मैंने दो घंटे देरी से 3:50 घंटे का सफर किया। इससे कुछ मेरे अपने और कुछ विरोधी लोग हैरान हैं कि हरियाणा का CM भी इकोनॉमी क्लास में सफर करता है। CM ने कहा कि मेरी इस भूल पर कई तरह की चर्चाएं मीडिया में रहीं, उन्हें सुनकर, पढ़कर मजा बहुत आया।

शारजाह में जंगल सफारी देखने के दौरान एक जानवर के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल।
शारजाह में जंगल सफारी देखने के दौरान एक जानवर के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल।

क्यों गए थे दुबई
CM मनोहर लाल के साथ दुबई यात्रा पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव भी शारजाह सफारी पार्क देखने गए थे। यह पार्क लगभग 2000 एकड़ में फैला है। यहां अफ्रीकन जानवरों को रखा गया है। CM ने पार्क की तारीफ करते हुए कहा कि जहां रेत ही रेत थी, वहां जानवरों के लिए अच्छा काम किया गया है। CM इसी की तर्ज पर गुरुग्राम और नूंह में सफारी पार्क बनाना चाहते हैं।

वर्ल्ड का सबसे बड़ा होगा सफारी पार्क
हरियाणा का यह वर्ल्ड का सबसे बड़ा सफारी पार्क होगा। इसका एरिया 10 हजार एकड़ में होगा। CM मनोहर लाल शारजाह (दुबई) के जंगल सफारी के दौरे के बाद इसकी घोषणा कर चुके हैं। CM ने कहा कि हरियाणा को पर्यटन हब के रूप में डेवलप करने की दिशा में सफारी पार्क एक महत्वपूर्ण परियोजना साबित होगी।

BIG कैट्स के 4 जोन बनाए जाएंगे
एक बड़ा हर्पेटेरियम, एवियरी, बर्ड पार्क, बिग कैट्स के 4 जोन, शाकाहारी जानवरों के लिए एक बड़ा क्षेत्र, विदेशी पशु पक्षियों के लिए एक क्षेत्र, एक अंडरवाटर वर्ल्ड, नेचर ट्रेल्स, विजिटर, टूरिज्म जोन, बॉटनिकल गार्डन, बायोमेस, इक्वाटोरियल, ट्रॉपिकल, कोस्टल, डेजर्ट सफारी पार्क का हिस्सा होंगे।

शारजाह में जंगल सफारी देखने के दौरान साथियों के बीच बैठे मुख्यमंत्री मनोहर लाल।
शारजाह में जंगल सफारी देखने के दौरान साथियों के बीच बैठे मुख्यमंत्री मनोहर लाल।

होम स्टे पॉलिसी से लोगों को लाभ होगा
CM मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम और नूंह में सफारी पार्क बनने से अरावली पर्वत श्रृंखला को संरक्षित करने में काफी मदद मिलेगी। इसके साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के साथ-साथ आसपास के गांवों में ग्रामीणों को होम स्टे पॉलिसी के तहत भी काफी लाभ होगा।

खबरें और भी हैं...