पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
स्वतंत्रता दिवस पर 591 मरीज कोरोना से आजाद होकर घर लौटे। पिछले 24 घंटों में 796 नए मामलों के साथ 10 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। राहत की बात यह है कि दोगुने मामले की अवधि 31 दिन पर पहुंच गई है। जबकि 146 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 127 मरीजों की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 19 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। शनिवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 46410 पर पहुंच गया है, जिसमें से 38939 मरीज कोरोना से आजाद हो चुके हैं। अस्पतालों में 6943 मरीजों का इलाज चल रहा है।
20 जिलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 131, गुड़गांव व पानीपत में 77-77, यमुनानगर में 71, अंबाला में 55, करनाल में 52, रोहतक में 51, हिसार व नारनौल में 43-43, पंचकूला में 42, सिरसा में 27, पलवल में 25, सोनीपत में 24, भिवानी में 23, कैथल में 22, झज्जर में 14, जींद में 10, नूंह में 4, फतेहाबाद में 3 तथा रेवाड़ी में 2 संक्रमित मिले।
इसके साथ ही फरीदाबाद में 180, अंबाला में 75, गुड़गांव में 65, पानीपत में 44, सोनीपत में 40, पलवल में 33, रोहतक में 31, हिसार में 23, भिवानी में 22, फतेहाबाद में 18, सिरसा में 15, फतेहाबाद में 13, कैथल में 12, नारनौल में 7, झज्जर में 6, करनाल में 5, पंचकूला व नूंह में 1-1 मरीज ठीक होकर घर लौटा। वहीं फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत व यमुनानगर में 2-2, गुड़गांव व सिरसा में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 830477 पर पहुंच गया है, जिसमें 778189 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 5878 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.63 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 83.90 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 31 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 32760 पर पहुंच गया है। कोरोना से 528 मौतों से मृत्युदर 1.14 फीसद पर पहुंच गई है।
अब तक 528 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 528 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 378 पुरूष और 150 महिला शामिल हैं। अभी तक फरीदाबाद में 151, गुड़गांव में 130, सोनीपत में 40, पानीपत में 32, रोहतक में 24, अंबाला में 21, रेवाड़ी व कुरुक्षेत्र 14-14, करनाल व झज्जर में 13-13, नूंह में 12, यमुनानगर, हिसार व पलवल में 10-10, सिरसा व भिवानी में 8-8, जींद में 6, फतेहाबाद में 4, पंचकूला में 3, कैथल में 2 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति पूर्णतः अनुकूल है। बातचीत के माध्यम से आप अपने काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे। अपनी किसी कमजोरी पर भी उसे हासिल करने में सक्षम रहेंगे। मित्रों का साथ और सहयोग आपकी हिम्मत और...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.