पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
फरीदाबाद का बहुचर्चित निकिता तोमर हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक में शुरू हो चुकी है, वहीं पुरानी कड़ियां भी खुलने लगी हैं। इसी बीच पुलिस ने दो साल पुरानी अपहरण की घटना में इस्तेमाल की गई कार को राजस्थान से बरामद किया है। कार की बरामदगी इन दोनों घटनाओं के मुख्य आरोपी तौसीफ के रिमांड के दौरान हुई है। पिता के एक रिश्तेदार के नाम पर ली गई इस कार को तौसीफ ही चलाता था।
ये है हत्या का पूरा मामला
हरियाणा के बल्लभगढ़ में परिवार के साथ रह रही उत्तर प्रदेश के हापुड़ निवासी निकिता तोमर अग्रवाल कॉलेज में बी-कॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी। 26 अक्टूबर को शाम करीब पौने 4 बजे जब वह परीक्षा देकर कॉलेज के बाहर निकली तो सोहना निवासी तौसीफ और रेहान ने कार में अगवा करने की कोशिश की। विरोध करने पर तौसीफ ने निकिता को गोली मार दी थी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। दिनदहाड़े हुई यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए तौसीफ और रेहान को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
6 नवंबर को पुलिस ने फाइल की चार्जशीट
मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने इसकी जांच एसआईटी को सौंप दी। एसआईटी की टीम ने पांच घंटे के अंदर मुख्य हत्यारोपी तौसीफ को सोहना से गिरफ्तार कर लिया। उसके साथी रेहान और हथियार उपलब्ध कराने वाले अजरू को भी पुलिस ने पकड़ा। तमाम साक्ष्यों और सबूतों को एकत्र करके महज 11 दिन में ही 600 पेज की चार्जशीट तैयार करके छह नवंबर को कोर्ट में दाखिल कर दी। चार्जशीट में निकिता की सहेली समेत कुल 60 गवाह बनाए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि सरकार के आदेश पर पुलिस कमिश्नर ने इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने के लिए कोर्ट से गुजारिश की थी।
हत्या से 2 साल पहले अपहरण भी हुआ था निकिता का, खुलने लगी कलई
बताते चलें कि हत्या के इस जघन्य अपराध से 2 साल पहले 2018 में भी तौसीफ ने निकिता का अपहरण किया था। अब ताजा मामले की जांच के साथ पुरानी परतें भी खुलने लगी हैं। क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ को अपहरण कांड में रिमांड पर लिया था। आरोपी से पूछताछ और उसकी निशानदेही पर अपहरण में प्रयोग हुई डस्टर गाडी कोटा, राजस्थान से बरामद कर ली गई है।
पूछताछ में आरोपी तौसीफ ने बताया कि गाडी डस्टर उसके पिता के रिश्तेदार असरफ के नाम से खरीद की थी। इसे आरोपी और उसका परिवार ही चलाता था। बरामद की गई गाड़ी को कोटा से फरीदाबाद लाया जा रहा है। गुरुवार को रिमांड पूरा होने पर तौसीफ को अदालत में पेश कर जेल में बंद कराया जाएगा।
पॉजिटिव- किसी भी लक्ष्य को अपने परिश्रम द्वारा हासिल करने में सक्षम रहेंगे। तथा ऊर्जा और आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिन व्यतीत होगा। किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं आपके लिए वरदान साबित होंगी। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.