हरियाणा में 20 फरवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र से पहले रोडवेज कर्मचारी सड़कों पर उतरेंगे। रोडवेज के सभी ड्राइवर और कंडक्टर अपने-अपने डिपो पर ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) की मांग को लेकर धरना देंगे। अन्य मांगों को लेकर 14 फरवरी से राज्य व्यापी आंदोलन की कर्मचारी शुरुआत करेंगे।
कर्मचारियों ने राज्य के विपक्षी दलों से भी उनकी मांगों को विधानसभा में पेश होने वाले बजट सत्र के दौरान उठाने की अपील की है।
आज से शुरू करेंगे अभियान
हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के महासचिव सरबत पुनिया ने बताया कि मांगों को लेकर कर्मचारियों को लामबंद करने के लिए आज से अभियान शुरू करेंगे। इस सप्ताह से ही कर्मचारी विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कर्मचारी सालों से मांगों को लेकर संघर्षरत हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर हरियाणा सरकार की ओर से कोई विचार नहीं किया गया है।
इन मांगों को लेकर होगा आंदोलन
पुरानी पेंशन स्कीम के अलावा हरियाणा के रोडवेज कर्मचारियों की दो और प्रमुख मांगे हैं। इनमें चालक और परिचालकों के अर्जित अवकाश (EL) की दोबारा बहाली किए जाने की मांग भी शामिल है। साथ ही रोडवेज बसों के बेड़े में 10 हजार नई बसों को शामिल किया जाए। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के खिलाफ भी मोर्चा खोलेंगे।
OPS पर सीएम कर चुके ना
हरियाणा में ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ना कर चुके हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि कर्मचारियों की यह मांग बिल्कुल नाजायज है। जिन राज्यों ने इस स्कीम को लागू किया है वह अब वापसी के लिए प्रयासरत हैं। इसके पीछे की वजह यह है कि जिस राज्य में ओपीएस लागू किया गया है उनकी आर्थिक हालत नाजुक हो गई है। जबकि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कर्मचारियों के हित में ओपीएस की वकालत कर रहे हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.