हरियाणा में पंचायत चुनाव मतदान:70.5% वोटिंग, 35 लाख मतदाताओं ने डाले वोट, पंचकूला में सबसे ज्यादा 77.9 फीसदी वोटिंग, झज्जर में सबसे कम

हरियाणा5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान रविवार को हुआ। 9 जिलों के 61 ब्लॉक में 1,453 सीटों पर वोटिंग हुई। देर रात तक 70.5 % लोगों ने मतदान किया। पंचकूला में सबसे ज्यादा 77.9 फीसदी लोगों ने वोटिंग की। वहीं झज्जर में मत प्रतिशत अन्य जिलों के मुकाबले सबसे कम रहा।

राज्य चुनाव आयोग का कहना है कि लाइन में लगे लोगों को वोट डालने दिया जाएगा। इस कारण से अभी वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होगी। पहले चरण के कुल 49,64,259 में से अभी तक 3504370 मतदाताओं ने वोटिंग में भाग लिया।

यमुनानगर में प्रत्याशी आमने-सामने हुए
मतदान के बीच यमुनानगर के छछरौली के कोर्ट बसावा बूथ नंबर 30 पर पोलिंग एजेंट द्वारा खुद मतदाता के वोट पोल करने पर बवाल हो गया। इस पर ब्लॉक समिति के दो प्रत्याशी मतदान केंद्र के अंदर भी बहस पड़े। इस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने दोनों प्रत्याशियों को शांत करवाया और मतदान केंद्र से बाहर निकाला।

कैथल में जिला परिषद उम्मीदवार पर FIR
कैथल में जिला परिषद चुनाव के चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में वार्ड नंबर 12 से जिला परिषद की उम्मीदवार नेहा तंवर और उसके पति विकास तंवर पर केस दर्ज कर लिया गया है। अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। मतदान से कुछ घंटे पहले हुई इस कार्रवाई से नेहा के समर्थक निराश हैं।

अंबाला में सरपंच प्रत्याशी को धमकी
वहीं अंबाला में गांव घड़ोली के सरपंच पद प्रत्याशी शिव कुमार को नामांकन वापस लेने की धमकी मिली है। बदमाशों ने फोन कर धमकाया कि नामांकन वापस न लिया तो गोली मार देंगे।

इसी बीच महेंद्रगढ़ में सरपंच पद का उम्मीदवार अचानक गायब हो गया। इसको लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि पहले उम्मीदवार को ढूंढकर लाया जाए। तभी मतदान होगा। वह टेंट लगाकर बूथ के बाहर बैठ गए हैं।

मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। इनमें 1,278 पंचायत समिति सदस्य व 1,75 जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान हो रहा है। इसके लिए 9 जिलों में 6,019 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें 49 लाख 67 हजार 92 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

शनिवार से गायब सरपंच पद उम्मीदवार
महेंद्रगढ़ के गांव खतौदडा में सरपंच पद के उम्मीदवार के गुम होने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। एसपी ने मौके पर पहुंच कर समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण तुरंत ढूंढ कर लाने की मांग पर अड़े हैं। महेंद्रगढ़ के गांव खतौदडा में सरपंच पद के उम्मीदवार हरपाल उर्फ बबली शनिवार को गुम हो गए। इसके बावजूद अभी तक प्रशासन उन्हें ढूंढ नहीं सका। मतदान के बहिष्कार की सूचना पाकर एसपी विक्रांत भूषण ने मौके पर पहुंच कर समझाने का प्रयास किया। ग्रामीण मतदान केंद्र के बाहर टैंट लगाकर बैठ गए है। किसी एक भी व्यक्ति ने मतदान नही किया है।

महेंद्रगढ़ में टेंट लगा धरने पर बैठी महिलाएं। वह सरपंच पद के उम्मीदवार को ढूंढकर लाने की मांग कर रही हैं।
महेंद्रगढ़ में टेंट लगा धरने पर बैठी महिलाएं। वह सरपंच पद के उम्मीदवार को ढूंढकर लाने की मांग कर रही हैं।

यमुनानगर में चुनाव ड्यूटी पर तैनात टीचर की अचानक मौत
वहीं, रात में यमुनानगर के एरिया थाना छप्पर के गांव फतेहपुर स्कूल में मास्टर अशोक कुमार की मौत हो गई। उनकी वोटिंग में ड्यूटी लगी थी। सेक्टर 17 जगाधरी के भैड़थल स्कूल में टीचर अशोक की चुनाव ड्यूटी गांव फतेहपुर थाना छप्पर के स्कूल में लगी हुई थी । वह रात को खाना खाकर सोए। आज सुबह 5.30 बजे साथियों ने उन्हें जगाया लेकिन वह मृत अवस्था में पड़े मिले।

किस जिले में कितना मतदान हो चुका-

जिलाकितने वोट डाले जा चुकेवोटिंग प्रतिशतकुल वोट
जींद52356969.1757425
पानीपत33150572.4457849
झज्जर38694166.7580498
कैथल42127167.9620451
महेंद्रगढ़41980970.7593448
पंचकूला9960077.9127845
भिवानी46081369.9659450
नूंह47029372.2651507
यमुनानगर39272276.1515772
मतदान के लिए तैनात की गई पुलिस
मतदान के लिए तैनात की गई पुलिस

इन जिलों में हो रहा मतदान
पहले चरण में शामिल 9 जिलों में भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर के 61 ब्लॉक को शामिल किया गया है। सभी 22 जिलों में पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव संपन्न होने के बाद 27 नवंबर को इनके मतों की गणना करके सभी नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे।

पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद समिति सदस्यों के मतदान के लिए पहली बार बैलेट पेपर की जगह EVM का इस्तेमाल हो रहा है। मतदान के बाद इन EVM को पुलिस सुरक्षा में रखा जाएगा। मतगणना तीनों चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद होगी।

पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें :-

पंचायत चुनाव 3 चरण में हो रहे हैं। हर चरण में जिला परिषद व पंचायत समिति मेंबर और पंच-सरपंच के चुनाव में 2 दिन का अंतर है। इसलिए मतदाताओं की 2 अंगुलियों पर स्याही लगेगी।
पंचायत चुनाव 3 चरण में हो रहे हैं। हर चरण में जिला परिषद व पंचायत समिति मेंबर और पंच-सरपंच के चुनाव में 2 दिन का अंतर है। इसलिए मतदाताओं की 2 अंगुलियों पर स्याही लगेगी।

म्हारी पंचायत पोर्टल पर सब दिखेगा
इस बार के पंचायत चुनाव की गतिविधियां म्हारी पंचायत पोर्टल पर देखी जा सकेंगी। प्रदेश में कहीं भी इंटरनेट के माध्यम से म्हारी पंचायत पोर्टल को खोलकर मतदान प्रतिशत को देखा जा सकेगा। वहीं मतगणना के दिन ई-डैशबोर्ड पर नतीजों को देखा जा सकेगा। चुनावों के रुझान, मतदान प्रतिशत व अंतिम नतीजों को कोई भी घर बैठे पोर्टल पर देख सकता है।

खबरें और भी हैं...