• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Haryana Panchayat Election 2022; Haryana Panchayat Chunav First Phase Voting, Voting Percentage, Haryana Panchayat Election Voting Live Updates, Photos

हरियाणा पंच-सरपंच मतदान के रंग:हरियाणवी वेशभूषा में सजी-धजी महिलाएं लोक गीत गाती पहुंची, मूछों को ताव देते दिखे ताऊ

चंडीगढ़7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा पंचायत चुनाव के पहले चरण में पंच-सरपंच के लिए वोटिंग जारी है। वोट डालने के लिए लाइन में लग गए हैं। युवाओं से ज्यादा इस चुनाव में बुजुर्ग आगे दिखाई दे रहे हैं। वोट डालने में आधी आबादी भी पीछे नहीं है। महिलाएं हरियाणवी वेशभूषा में सज-धज कर लोक गीत गाती हुईं वोट डालने पहुंची। वहीं एक बूथ पर ताऊ (बुजुर्ग) वोट डालने के बाद मूछों को ताव देता हुआ नजर आया।

पहले चरण में आज 28,575 पंच-सरपंच का चुनाव हो रहा है। सरपंच के 2607 पदों के लिए EVM और 25,968 पंचों के लिए बैलेट पेपर से मतदान हो रहा है। पहले चरण में भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर शामिल हैं। आज शाम को ही इसका परिणाम भी आ जाएगा।

LIVE : हरियाणा में पंच-सरपंच वोटिंग

देखिए मतदान केंद्रों की तस्वीरें...

मतदान का एक अंदाज यह भी। कलायत खंड के गांव कुराड़ में हरियाणवी पहनावे में मतदान करने पहुंची महिला मतदाता।
मतदान का एक अंदाज यह भी। कलायत खंड के गांव कुराड़ में हरियाणवी पहनावे में मतदान करने पहुंची महिला मतदाता।
पानीपत के गांव नांगलखेड़ी में हरियाणवी वेशभूषा में गीत गाती हुई मतदान करने जाती महिलाएं।
पानीपत के गांव नांगलखेड़ी में हरियाणवी वेशभूषा में गीत गाती हुई मतदान करने जाती महिलाएं।
महेंद्रगढ़ के गांव माजरा खुर्द में 28 दिन के नवजात बच्चे की मां ने डाला वोट।
महेंद्रगढ़ के गांव माजरा खुर्द में 28 दिन के नवजात बच्चे की मां ने डाला वोट।
महेंद्रगढ़ के गांव माजरा खुर्द में 90 साल की महिला परिवार सहित वोट डालकर आती हुई।
महेंद्रगढ़ के गांव माजरा खुर्द में 90 साल की महिला परिवार सहित वोट डालकर आती हुई।
नारनौल के गांव रघुनाथपुरा में मतदान करके आती गांव की सबसे बुजुर्ग 96 वर्षीय गिरनी देवी।
नारनौल के गांव रघुनाथपुरा में मतदान करके आती गांव की सबसे बुजुर्ग 96 वर्षीय गिरनी देवी।
कैथल के गांव धनौरी में अपनी दादी को व्हील चेयर पर मतदान कराने के लिए ले जाता पोता।
कैथल के गांव धनौरी में अपनी दादी को व्हील चेयर पर मतदान कराने के लिए ले जाता पोता।
महाभारत कालीन गांव खरक पांडवा में मतदान को लेकर लगी लंबी कतार।
महाभारत कालीन गांव खरक पांडवा में मतदान को लेकर लगी लंबी कतार।
कैथल में कलायत के अति संवेदनशील खरक पांडवा गांव के पोलिंग बूथ पर भारी पुलिस बल के साथ मौजूद DSP सज्जन कुमार।
कैथल में कलायत के अति संवेदनशील खरक पांडवा गांव के पोलिंग बूथ पर भारी पुलिस बल के साथ मौजूद DSP सज्जन कुमार।
पानीपत के रामनगर में मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाता।
पानीपत के रामनगर में मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाता।
नारनौल में बुजुर्ग को मतदान करवाने लाते उसके परिजन
नारनौल में बुजुर्ग को मतदान करवाने लाते उसके परिजन
महेंद्रगढ़ के गांव रिवासा में बैलेट पेपर से मतदान करती हुई युवती।
महेंद्रगढ़ के गांव रिवासा में बैलेट पेपर से मतदान करती हुई युवती।
राजाखेड़ी गाँव में बिजेंद्र आर्य वोट डालने के बाद खुशी व्यक्त करते हुए।
राजाखेड़ी गाँव में बिजेंद्र आर्य वोट डालने के बाद खुशी व्यक्त करते हुए।
पानीपत के गांव राजाखेड़ी में मतदान के लिए लाइन में लगे लोग
पानीपत के गांव राजाखेड़ी में मतदान के लिए लाइन में लगे लोग
नारनौल में बुजुर्ग वोटर को मतदान केंद्र लेकर आते परिजन।
नारनौल में बुजुर्ग वोटर को मतदान केंद्र लेकर आते परिजन।
कैथल में सुबह 7 बजे ही मतदान के लिए पहुंचे बुजुर्ग मतदाता।
कैथल में सुबह 7 बजे ही मतदान के लिए पहुंचे बुजुर्ग मतदाता।
नारनौल के गांव नांगल काठ में बुजुर्गों को मतदान कराने लाते परिजन
नारनौल के गांव नांगल काठ में बुजुर्गों को मतदान कराने लाते परिजन
खबरें और भी हैं...