जींद में रविवार को एक बेहद दर्दनाक घटना घटी है। यहां 11 माह की एक बच्ची की टब में डूबने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब बच्ची को नहलाने के लिए टब में बिठाकर उसका पिता फोन पर बात करते हुए बाहर निकल गया। इसी बीच पास खेल रहे 4 साल के बेटे ने अचानक पानी चला दिया। जब तक मां संभालने पहुंची, पानी से भरे टब में मासूम की सांसें थम चुकी थी।
घटना जींद शहर की इंप्लाइज कॉलोनी की है। मिली जानकारी के अनुसार यहां रहने वाले विक्रम नामक युवक ने रविवार को 11 माह की अपनी बेटी अर्चना को नहलाने के लिए बाथरूम में खाली टब में बिठा दिया। अचानक किसी की फोन कॉल आ गई तो बात करते-करते विक्रम घर से बाहर चला गया। इसी दौरान बच्ची के पास खेल रहे उसके 4 वर्षीय बेटे चिराग ने पानी का नल खोल दिया और जब तक उसकी मां रेखा उसे संभालने के लिए बाथरूम में पहुंची वह पानी में डूब चुकी थी।
रेखा ने हड़बड़ाहट में बच्ची को पानी से बाहर निकाला, लेकिन उसकी सांसें थम चुकी थी। रेखा के शोर मचाने पर परिवार के दूसरे लोग मौके पर पहुंच गए और बच्ची को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर आए। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची गई। बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि बच्ची की टब में डूबने से मौत हुई है। परिजनों ने हादसे को इत्तेफाकिया बताया है, फिर भी मामले की जांच की जा रही है
तीन माह पहले भी दो मासूमों की डूबने से हुई थी मौत
इससे पहले जिले के गांव गांगोली में भी एक मार्च को पशुओं को पानी पीने के लिए बनाई गई होदी में डूबने से चार वर्षीय लक्ष्य, ढाई वर्षीय दत्त की मौत हो गई थी। यह हादसा भी दोनों बच्चों के खेलते हुए हुआ था। रविवार को 11 माह की बच्ची अर्चना की मौत के बाद हर किसी के आंखों में आंसू थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.