• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Jind, The Father Started Listening To The Phone Of The 11 month old Girl Sitting In The Tub, The 4 year old Son Opened The Tap; When Mother Came, The Innocent Got Drowned

हाय वो एक लम्हा!:जींद में 11 माह की बच्ची को टब में बिठा फोन सुनने लगा पिता, 4 साल के बेटे ने खोला नल; मां आई तो डूबी मिली मासूम

जींद2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
जींद की इंप्लााइज कॉलोनी में बाथरुम में पानी के टब में डूबी 11 साल की बच्ची अर्चना की फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar
जींद की इंप्लााइज कॉलोनी में बाथरुम में पानी के टब में डूबी 11 साल की बच्ची अर्चना की फाइल फोटो।

जींद में रविवार को एक बेहद दर्दनाक घटना घटी है। यहां 11 माह की एक बच्ची की टब में डूबने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब बच्ची को नहलाने के लिए टब में बिठाकर उसका पिता फोन पर बात करते हुए बाहर निकल गया। इसी बीच पास खेल रहे 4 साल के बेटे ने अचानक पानी चला दिया। जब तक मां संभालने पहुंची, पानी से भरे टब में मासूम की सांसें थम चुकी थी।

घटना जींद शहर की इंप्लाइज कॉलोनी की है। मिली जानकारी के अनुसार यहां रहने वाले विक्रम नामक युवक ने रविवार को 11 माह की अपनी बेटी अर्चना को नहलाने के लिए बाथरूम में खाली टब में बिठा दिया। अचानक किसी की फोन कॉल आ गई तो बात करते-करते विक्रम घर से बाहर चला गया। इसी दौरान बच्ची के पास खेल रहे उसके 4 वर्षीय बेटे चिराग ने पानी का नल खोल दिया और जब तक उसकी मां रेखा उसे संभालने के लिए बाथरूम में पहुंची वह पानी में डूब चुकी थी।

रेखा ने हड़बड़ाहट में बच्ची को पानी से बाहर निकाला, लेकिन उसकी सांसें थम चुकी थी। रेखा के शोर मचाने पर परिवार के दूसरे लोग मौके पर पहुंच गए और बच्ची को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर आए। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची गई। बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि बच्ची की टब में डूबने से मौत हुई है। परिजनों ने हादसे को इत्तेफाकिया बताया है, फिर भी मामले की जांच की जा रही है

तीन माह पहले भी दो मासूमों की डूबने से हुई थी मौत
इससे पहले जिले के गांव गांगोली में भी एक मार्च को पशुओं को पानी पीने के लिए बनाई गई होदी में डूबने से चार वर्षीय लक्ष्य, ढाई वर्षीय दत्त की मौत हो गई थी। यह हादसा भी दोनों बच्चों के खेलते हुए हुआ था। रविवार को 11 माह की बच्ची अर्चना की मौत के बाद हर किसी के आंखों में आंसू थे।

खबरें और भी हैं...