• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Kuldeep Bishnoi Tweet; I Have The Ability To Crush The Fun, Do Not Leave The Forest Because Of The Fear Of Snakes

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर कमेंट:रेणुका बिश्नोई बोली- कितने नादान है शहर के जुगनू, मिलकर कहते हैं सूरज को उगने नहीं देंगे

चंडीगढ़एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई की बगावत की वजह से कांग्रेस हार गई। शनिवार अल सुबह जैसे ही कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की हार की घोषणा हुई तो 3.31 मिनट पर उनके पुत्र भव्य बिश्नोई ने अपने राजनीतिक विरोधी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि हम समंदर हैं, हमें खामोश रहने दो, जरा मचल गए तो शहर ले डूबेंगे। वहीं दोपहर बाद कुलदीप बिश्नोई की पत्नी रेणुका बिश्नोई ने भी सोशल मीडिया पर शेर लिखा कितने नादान है शहर के जुगनू, मिलकर कहते हैं सूरज को उगने नहीं देंगे।

भव्य बिश्नोई द्वारा किया गया ट्वीट
भव्य बिश्नोई द्वारा किया गया ट्वीट

सुबह कुलदीप का ट्वीट

इसके बाद सुबह कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट किया कि फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते। पिता पुत्र के दोनों ट्वीट पर कहीं न कहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और उनके पुत्र दीपेंद्र हुड्‌डा निशाने पर थे। क्योंकि कुलदीप बिश्नोई के प्रदेशाध्यक्ष बनने में सबसे बड़ा रोड़ा भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और दीपेंद्र हुड्‌डा ही थे।

कुलदीप बिश्नोई द्वारा किया गया ट्वीट
कुलदीप बिश्नोई द्वारा किया गया ट्वीट

कुलदीप ने शुरू से अपनाए बगावती सुर

कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष न बनने की कसक थी। उन्होंने राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा, परंतु सवा महीने होने के बाद भी कुलदीप बिश्नोई की मुलाकात राहुल गांधी से नहीं हुई। इसके बाद ही कुलदीप ने राज्यसभा चुनाव में अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट डालने की घोषणा की। कुलदीप ने वोटिंग के पहले और बाद में भी यही कहा कि उसने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर ही वोट डाला है। हालांकि कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल इस बात पर खुलकर नहीं बोल रहे थे।

कांग्रेस ले सकती है एक्शन

कुलदीप बिश्नोई के क्रॉस वोटिंग करने के कारण अब कांग्रेस हाईकमान उन पर एक्शन ले सकती है। उन्हें पार्टी से बाहर किया जा सकता है और उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द की जा सकती है।