• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • MBBS Students Get Support Of MP Surjewala; Said Khattar Dushyant Dictatorial Attitude On Bond Policy, Student's Strike Continues In Rohtak PGI

हरियाणा में एक्टिव हुए सुरजेवाला:रोहतक पहुंच MBBS स्टूडेंट्स से मिले, आदमपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार से दूर रहे

चंडीगढ़7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
रोहतक पीजीआई में स्टूडेंट से रात हुए घटनाक्रम की जानकारी लेते राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला। - Dainik Bhaskar
रोहतक पीजीआई में स्टूडेंट से रात हुए घटनाक्रम की जानकारी लेते राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला।

हरियाणा के आदमपुर उपचुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद ही कांग्रेस राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला एक्टिव हो गए हैं। MP सुरजेवाला पहले ही दिन रोहतक PGI में बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में आंदोलनरत MBBS के स्टूडेंट्स से मिलने पहुंचे गए, जबकि सुरजेवाला आदमपुर में प्रचार से दूर रहे।

सुरजेवाला ने रोहतक PGI में धरना दे रहे छात्रों के पास पहुंचे और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बॉन्ड पॉलिसी पर खट्टर और दुष्यंत की सरकार तानाशाही वाला रवैया अपना रही है।

शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की BJP-JJP गठबंधन सरकार ने प्रदर्शनकारी छात्रों पर वाटर कैनन, लाठीचार्ज और गिरफ्तारी जैसा क्रूर हमला किया है, जबकि मेडिकल स्टूडेंट अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना दे रहे हैं। इसके बाद भी सरकार के द्वारा ऐसा व्यवहार करना उचित नहीं है।

रोहतक PGI में स्टूडेंट के धरना स्थल पर बैठे MBBS स्टूडेंट के साथ वार्ता करते राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला।
रोहतक PGI में स्टूडेंट के धरना स्थल पर बैठे MBBS स्टूडेंट के साथ वार्ता करते राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला।

CM दौरे से पहले पुलिस बर्बरता
हरियाणा CM मनोहर लाल और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के रोहतक दौरे से पहले धरने पर बैठे MBBS के स्टूडेंट पर हरियाणा पुलिस ने बर्बरता की थी। धरना समाप्त कराने के लिए रात 2 बजे छात्रों पर वाटर कैनन का प्रयोग किया गया। साथ ही घेर कर बसों में बैठाकर जबरन रोहतक PGI भेज दिया। इस पुलिस ने छात्राओं के साथ भी बुरा व्यवहार किया गया।

ये है स्टूडेंट्स की मांग
रोहतक पीजीआई समेत हरियाणा के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के MBBS छात्र राज्य सरकार द्वारा 36 लाख रुपए की बॉन्ड फीस लगाए जाने का विरोध कर रहे हैं। हालांकि हरियाणा सरकार के अनुसार शर्त को वापस ले लिया गया है, लेकिन छात्रों का कहना है कि सरकार का यह फैसला पूरी तरह से छलावा है।

छात्रों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
रोहतक पुलिस के अनुसार, विरोध कर रहे MBBS के कुछ छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि कुछ छात्रों को सावधानी के तौर पर हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार छात्रों को सभागार के पास विरोध प्रदर्शन न करने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वे अड़े रहे। इसलिए, उन्हें हिरासत में गिरफ्तार करना पड़ा।