हरियाणा की 28 नगर पालिकाओं और 18 नगर परिषदों में होने वाले चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी (JJP) ने कमर कस ली है। 19 जून को होने वाले नगर निकाय चुनाव के संबंध में जेजेपी की पंचकूला में एक महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने की। जबकि पार्टी के प्रदेशायक्ष निशान सिंह, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला, पार्टी के मंत्री एवं विधायक मौजूद है। इस मौके पर जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने अगले तीन दिनों में उम्मीदवारों का चयन कर लिया जाएगा। साथ ही मीटिंग में चर्चा की गई कि चुनाव गठबंधन में लड़े जाएंगे और इसके लिए पार्टी हाईकमान और राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा से बातचीत करेंगे। चुनाव में जो मुद्दे होंगे, उनको लेकर पार्टी कार्यकर्ता जनता के बीच जाएगी। 29 मई से पहले नॉमिनेशन फाइल किया जाएगा।
दिग्विजय चौटाला ने बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा के बयान के मामले पर कहा कि ये उनकी पार्टी का मामला है पर एक नेता को पब्लिक मीटिंग में एक सीमित दायरे का ध्यान रखना चाहिए और उचित फोरम पर बात रखनी चाहिए। वहीं भगवंत मान द्वारा पंजाब में अपने मंत्री को बर्खास्त करने पर कहा कि ये अच्छा स्टेप है और कोई भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तो उस पर कारवाई भी होनी चाहिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.