• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Modi Government Made More Than 25 Lakh Crore Profit From Excise And Cess On Petrol And Diesel: Vallabh

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ ने कहा:मोदी सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज व सेस से 25 लाख करोड़ से ज्यादा का मुनाफा कमाया

हरियाणा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर गौरव वल्लभ। - Dainik Bhaskar
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर गौरव वल्लभ।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ ने कहा है कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के इतिहास में पहली बार देश के 4 मेट्रो शहरों एवं 250 से ज्यादा शहरों में पेट्रोल के प्रति लीटर दाम 100 रुपए को भी पार कर गए हैं। डीजल के दाम लगभग देश के सभी शहरों में 89 रुपए प्रति लीटर से अधिक हैं। मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के पिछले सात सालों में पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज व सेस से 25 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमाया।

बुधवार को चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि 2011-12 से 2013-14 के बीच कच्चे तेल की औसत कीमत 105 डॉलर से 112 डॉलर के बीच थी। जब मई, 2014 में कांग्रेस की यूपीए सरकार ने सत्ता छोड़ी थी, उस समय कच्चे तेल का मूल्य 108 डॉलर प्रति बैरल था, लेकिन पेट्रोल और डीजल क्रमशः 71.51 रुपए प्रति लीटर और 57.28 रुपए प्रति लीटर थे। आज कच्चे तेल की कीमत लगभग 75 डॉलर प्रति बैरल है। पिछले 7 सालों में एक्साइज शुल्क पेट्रोल पर 247 प्रतिशत और डीजल पर 794 प्रतिशत बढ़ाया गया है।

खबरें और भी हैं...