• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • MRD Will Launch E commerce Platform; Products Will Be Available From All The States Of The Country, Will Start From Gurugram In Haryana

ग्रामीण विकास मंत्रालय शुरू करेगा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म:देश के सभी राज्यों के मिलेंगे प्रोडक्ट, हरियाणा के गुरुग्राम से होगी शुरुआत

चंडीगढ़8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गुरुग्राम में पहली बार राष्ट्रीय स्तर के सरस मेले की शुरुआत 7 से 23 अक्टूबर तक सेक्टर-29 की लेजरवैली ग्राउंड में होगी। - Dainik Bhaskar
गुरुग्राम में पहली बार राष्ट्रीय स्तर के सरस मेले की शुरुआत 7 से 23 अक्टूबर तक सेक्टर-29 की लेजरवैली ग्राउंड में होगी।

ग्रामीण विकास मंत्रालय (MRD) ई-कॉमर्स प्लेटफार्म शुरू करने जा रहा है। इस प्लेटफार्म पर देश के 28 राज्यों के सभी प्रोडक्ट मिलेंगे। इसकी शुरुआत हरियाणा में शुक्रवार को होने वाले राष्ट्रीय सरस मेले से होगी। अभी तक ये प्रोडक्ट ई-कॉमर्स कंपनियां जैसे एमाजोन, फ्लिपकार्ट ऑनलाइन साइट्स के माध्यम से लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं।

गुरुग्राम में दिखेगा मिनी भारत
गुरुग्राम में पहली बार राष्ट्रीय स्तर के सरस मेले की शुरुआत 7 से 23 अक्टूबर तक सेक्टर-29 की लेजरवैली ग्राउंड में शुरू होगा। यहां देश के 27 राज्यों के उत्पादों की 250 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। खाने पीने के शौकीन लोगों के लिए अलग-2 राज्यों के 30 लाइव फूड स्टॉल अलग से लगाएं जाएंगे। एक प्रकार से इस मेले में आने वाले लोगों को मिनी भारत के दर्शन होंगे।

महिलाओं के लिए होंगी वर्कशॉप
मेले में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए रोजाना अलग-2 विषयों पर वर्कशॉप होंगी। इसमें उन्हें अपने उत्पादों की बिक्री करने व मार्केटिंग स्किल विकसित करके ज्यादा मुनाफा कमाने के गुर सिखाए जाएंगे। मेले में लोगों के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। मेला हर रोज 11 बजे से लेकर सांय 9.30 बजे तक खुला रहेगा।
हरियाणा की हौजरी की खूब डिमांड
हरियाणा में निर्मित हौजरी, खेल के सामान और अन्य उत्पादों की वैश्विक ग्राहकों में बड़ी डिमांड है। यही कारण है कि अब पंजाब और हरियाणा में प्रमुख विनिर्माण और निर्यात समूहों से एमएसएमई अब मौजूदा निर्यात कारोबार बढ़ा रहे हैं। फरीदाबाद से हेयर हिना, पानीपत से कंबल, पर्दे, बालों का तेल और गुरुग्राम से टॉर्च लाइट जैसे उत्पाद हरियाणा में शीर्ष श्रेणियों में शामिल हैं।
लुधियाना के तौलिए हुए फेमस
पंजाब के अमृतसर में जहां बोर्ड गेम और क्रिकेट के सामाने की डिमांड बढ़ी है। वहीं लुधियाना के शिशु देखभाल उत्पाद, आहार पूरक, तौलिए भी काफी लोकप्रिय हुए हैं। हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न श्रेणियों में भी मांग में वृद्धि देखी गई है। इसके अलावा दूध के डिमांड की मांग भी दूसरे राज्यों में बढ़ी है।