हरियाणा कांग्रेस ने रद्द वोट पर साधी चुप्पी:31 MLA में से 24 हुड्‌डा तो 5 सैलजा गुट के, किसका वोट रद्द हुआ- अभी तक स्पष्ट नहीं

चंडीगढ़एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, कुलदीप बिश्नोई - Dainik Bhaskar
हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, कुलदीप बिश्नोई

हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की हार की बड़ी वजह 1 कांग्रेस विधायक का वोट रद्द होना है। चुनाव का रिजल्ट आने के 9 घंटे बाद भी कांग्रेस के किसी भी नेता ने उस विधायक का नाम नहीं बताया।

हालांकि कुलदीप बिश्नोई के बगावती तेवरों से कांग्रेस आला कमान वाकिफ था, परंतु रायपुर में 7 दिन का प्रशिक्षण शिविर अटेंड करने के बाद और 4 बार की मॉक ड्रिल के बाद भी विधायक का वोट रद्द होना बड़े अचरज की बात है। जिस कांग्रेसी विधायक का वोट रद्द हुआ, उसके नाम पर पार्टी ने चुप्पी साधी हुई है।

विधायक हुड्‌डा गुट या सैलजा गुट

प्रदेश कांग्रेस में 31 विधायक हैं। इसमें से खुद भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा सहित 24 विधायक उनके खेमे में आते हैं, जबकि किरण चौधरी, कुलदीप बिश्नोई को छोड़ दिया जाए तो 5 विधायक कुमारी सैलजा गुट के हैं। कुलदीप ने क्रॉस वोट करके अपना वोट पार्टी उम्मीदवार को नहीं दिया, परंतु जिस कांग्रेसी विधायक का वोट रद्द हुआ, वह हुड्‌डा खेमे का है या फिर कुमारी सैलजा गुट का। इस पर संशय बना हुआ है।

राज्यसभा वोट का अनुपातिक गणित

राज्यसभा चुनाव में 90 विधायक थे। एक वोट की वैल्यू 100 होती है। राज्यसभा चुनाव के फॉर्मूले के अनुसार, 1 वोट कांग्रेस का रद्द हो गया। निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने किसी को वोट नहीं दिया। 88 वोट काउंट होने के हिसाब से कृष्ण लाल पंवार को जीत के लिए 29.34 वोट चाहिए थे, लेकिन उन्हें 31 वोट मिले। उनके हिस्से में आए 1.67 वोट निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा को चले गए। उन्हें कुल 29 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस का एक वोट रद्द हो जाने से माकन को भी 29 वोट मिले थे। इस हिसाब से पंवार को 2934 वैल्यू, कार्तिकेय को 2966 और माकन को 2900 वैल्यू मिली। इसके आधार पर पंवार और कार्तिकेय को विजयी घोषित कर दिया गया।