पानीपत के सनौली रोड पर मंगलवार अलसुबह दो दोस्तो के शव 500 मीटर के दायरे में मिले। सुबह तीन बजे पहले एक दोस्त का शव काशी गिरी मंदिर के सामने पड़ा मिला हुआ, जिसके सिर पर तेजधार हथियार से चोट का निशान मिला। वहीं गले में गमछा मिला, आशंका है कि पहले युवक सिर पर तेजधार हथियार से वार किया, उसके बाद गला घोट के मारा है।
सूचना मिलते ही किला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसी के आधे घंटे बाद 500 मीटर की दूरी पर दूसरा शव पड़ा हुआ मिला, जिसके शरीर पर निशान नहीं थे। पुलिस उस समय शिनाख्त नहीं कर पाई, लेकिन पास के एक चौकीदार ने दोनों की शिनाख्त कर दी और दोनों को दोस्त बताया और कहा कि दोनों मजदूर है। जिसके बाद अल सुबह परिजनों को सूचना दी गई, परिजन मौके पर पहुंचे और शवों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर पुलिस ने परिजनों से पंचनामा भरवाकर शव का पोस्टमॉर्टम कराया।
पहले दोस्त के मामले में पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है, जबकि दूसरे की मौत का कुछ पता नहीं चल पाया है। हालाकि, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, क्योंकि उनके पास सीसीटीवी फुटेज है। उन्होंने कहा कि शिव चौक के पास बैंक ऑफ बडौदा में लगे सीसीटीवी कैमरों में एक वारदात कैद है, जिसमें दो युवक उनके साथ मारपीट कर रहे और उसे उठाकर ले जा रहे हैं।
किला थाना प्रभारी दलवीर सिंह का कहना है कि पुलिस ने हरिनारायण की हत्या के मामले में अज्ञात पर 302 का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने फिलहाल 174 की कार्रवाई की है, पोस्टमॉर्टम एक्सपर्ट की डेथ ऑफ कॉज आने के बाद कार्रवाई में फेरबदल किया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.