- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rahul Gandhi Haryana Bharat Jodo Yatra Haryana LIVE Update Bhupinder Singh Hooda Deepender Hooda Kumari Selja , Randeep Surjewala
हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा की तस्वीरें:राहुल गांधी ने पहनी मेवाती पगड़ी; उन्हें देखने कोई घर तो कोई मस्जिद की छत पर चढ़ा
हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज दूसरा दिन है। सुबह छह बजे नूंह के मलाब से यात्रा की शुरुआत अंधेरे में हुई। राहुल जब नूंह शहर पहुंचे तो उन्होंने वहां बच्चों और महिलाओं से मुलाकात की। बच्चों से बात कर उन्हें टॉफियां बांटी।
यात्रा के दौरान हरियाणा में बॉन्ड पॉलिसी का विरोध कर रहे MBBS स्टूडेंट ने भी राहुल गंधी से मुलाकात की और पैदल चले। शाम चार बजे यात्रा मेवात के ऐतिहासिक गांधी ग्राम घासेड़ा पहुंचेगी।
तस्वीरों में भारत जोड़ो यात्रा...
मेवात के गांधीग्राम घासेड़ा पहुंचने पर राहुल गांधी को लोगों ने मेवाती पगड़ी बांधकर उनका स्वागत किया। राहुल ने गांव के लोगों से बात की और उनका हाल लिया।
मेवात में राहुल गांधी को देखने के लिए छत पर खड़े लोग।
मेवात में राहुल गांधी के पहुंचने पर उनके स्वागत के लिए मुखोटा लिए खड़े लोग।
राहुल ने नूंह में बच्चों के साथ मुलाकात की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।
नूंह में यात्रा के दौरान बच्चों को टॉफियां बांटते राहुल गांधी।
टॉफियां बांटने के दौरान राहुल गांधी ने बच्चों से उनके पसंदीदा सब्जेक्ट पर भी बात की।
यात्रा के दौरान लोगों को सेल्यूट करते राहुल गांधी।
मेवात के नूंह शहर में जब राहुल गांधी पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए महिलाएं घर से बाहर निकल आईं। राहुल ने भी उन्हें निराश नहीं किया और उनसे मुलाकात कर बात की।
राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान हरियाणा में बॉन्ड पॉलिसी को लेकर प्रदर्शन कर रहे MBBS स्टूडेंट से भी मुलाकात की। इस दौरान स्टूडेंट राहुल के साथ पैदल यात्रा में शामिल हुए।
यात्रा में शामिल होने आए युवाओं के साथ भी राहुल गांधी पैदल चले।
राहुल के साथ यात्रा में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों के साथ राहुल गांधी।
बस की छत पर तिरंगा लेकर यात्रा का स्वागत करते हुए स्थानीय युवा
यात्रा के रूट से गुजर रही बस पर सवार लोग।
यात्रा में राहुल गांधी को देखने के लिए मस्जिद की छत पर खड़े लोग।
यात्रा के दौरान हाथों में तिरंगा लिए युवाओं का हाथ हिलाकर राहुल गांधी अभिवादन करते हुए।
नूंह के मलाब से सुबह छह बजे अंधेरे में राहुल गांधी की यात्रा शुरू हुई।