• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rahul Gandhi Haryana Bharat Jodo Yatra Haryana LIVE Update Bhupinder Singh Hooda Deepender Hooda Kumari Selja , Randeep Surjewala Jayram Ramesh

भारत जोड़ो यात्रा का हर यात्री वैक्सीनेट:कांग्रेस नेता जयराम रमेश का दावा, राहुल गांधी के तीनों डोज लेने का सवाल टाला

चंडीगढ़3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को केंद्र की चिट्ठी के बाद भारत जोड़ो यात्रा पर रोक लगाने को लेकर मचे घमासान पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हर यात्री वैक्सीनेट है।

कांग्रेस सांसद ने कहा है कि हर एक भारत यात्री को कोरोना वैक्सीन की डबल डोज दी गई है। कई ऐसे हैं जिन्होंने बूस्टर डोज भी ली हुई है। हालांकि, राहुल गांधी ने तीनों डोज ली हैं इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

अभी तक एक केस भी नहीं आया
उन्होंने कहा कि यात्रा के अब तक के सफर के दौरान एक भी केस नहीं आया है। केंद्र सरकार यह सब इसलिए कर रही है ताकि ऐसा वातावरण बनाया जाए कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोग गैर जिम्मेदार हैं।

PM-CM कर रहे राजनीतिकरण
जयराम रमेश ने कहा कि कोरोना के नाम पर यात्रा को रोकने के लिए सीधा राजनीतिकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका राजनीतिकरण कर रहे हैं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजनीति कर रहे हैं। इसका मुख्य आधार यह भी है कि राहुल गांधी को जो चिट्ठी भेजी गई है उसका कोई भी वैज्ञानिक आधार नहीं है।

BJP सांसदों के कहने पर भेजी गई चिट्ठी
कांग्रेसी सांसद ने आरोप लगाया कि केंद्र की ओर से राहुल गांधी को जो चिट्ठी भेजी गई है वह BJP सांसदों के कहने पर लिखी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास विशेषज्ञ हैं पहले उनसे जांच कराएं। यदि रोक लगानी है तो पहले सरकार को चीन से आयात रोकना होगा, इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक लगानी होगी।

आदर्श गांव में लाइट काटने पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने सरकार को दी चेतावनी।
आदर्श गांव में लाइट काटने पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने सरकार को दी चेतावनी।

मेडिकल प्रोटोकॉल का हम पालन करेंगे
जयराम रमेश ने कहा कि यदि केंद्र सरकार कोरोना को लेकर मेडिकल प्रोटोकॉल जारी करती है और उसे पूरे देश में लागू कराया जाता है तो हम भी उसका पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि हम किसी भी राजनीतिक प्रोटोकॉल का पालन नहीं करेंगे। यात्रा को रोकने के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के किसी भी षड्यंत्र को हम सफल नहीं होने देंगे।

पूर्व CM हुड्डा ने दी चेतावनी
वहीं पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार यात्रा को सफल नहीं होने देना चाहती। यही कारण है कि जहां यात्रा थी वह आदर्श गांव है, लेकिन इसके बाद भी यहां की लाइट काट दी। पुलिस भी भीड़ ज्यादा होने का बहाना कर रूट में परिवर्तन करवा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार तो आती जाती है, लेकिन विभागों को निष्पक्ष काम करना चाहिए।