रजिस्ट्रेशन का समय बढ़ा:सेट के लिए रजिस्ट्रेशन का समय 31 अगस्त तक बढ़ाया

हरियाणा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

राज्य में ग्रुप-सी और डी कैटेगरी में नई नियुक्ति के लिए होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सेट) के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है। अब युवा 31 अगस्त तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। हालांकि शुरुआत में सरकार ने इसके लिए 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कराने के बाद जून में टेस्ट कराने की बात कही थी।

लेकिन बाद में रजिस्ट्रेशन का समय ही बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया था। फिर एक माह बढ़ाया और अब 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराने का मौका दिया गया है। पिछले दिनों सीएम ने बताया था कि प्रदेश में 7 लाख से ज्यादा युवा अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

खबरें और भी हैं...