पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सिरसा में नए साल के पहले दिन शुक्रवार को क्राइम ब्रांच ने एक लूटपाट गैंग का पर्दाफाश करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने 11 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। फिलहाल तीनों को रिमांड पर लिया गया है।
आरोपियों की पहचान थेहड़ मोहल्ले के सन्नी, अनिल उर्फ मेंढक और सेक्टर-19 की हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट नंबर 109-B निवासी मनप्रीत उर्फ जस्सू के रूप में हुई है। इस बारे में DSP आर्यन चौधरी और CIA प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि SP भूपेंद्र सिंह ने लूटपाट और छीना-झपटी की वारदातों को सुलझाने के लिए जांच की जिम्मेदारी CIA को सौंपी थी। CIA स्टाफ ने अहम सुराग जुटाते हुए आरोपियों को पकड़ा है।
उन्होंने बताया कि ASI अवतार सिंह के नेतृत्व में CIA की एक टीम महाराणा प्रताप चौक एरिया में गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि तीन लोग चोरीशुदा बाइक के साथ हुडा सेक्टर-19 में जलघर के नजदीक किसी लूटपाट की फिराक में खड़े हैं। इस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों को काबू कर लिया। इनसे मौके पर बरामद बाइक खाजाखेड़ा गांव के नजदीक से लूटी गई है। इसके अलावा कुछ वारदातों का खुलासा हुआ तो इनकी निशानदेही पर मोबाइल फोन और चोरीशुदा 4 मोटरसाइकल और कुछ नकदी भी बरामद हुई है। आरोपियों ने शहर और आसपास के इलाकों मे लूटपाट की 11 वारदातें अंजाम दिए जाने की बात कबूल की है।
इन वारदातों का हुआ खुलासा
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.