हरियाणा के शहरों की हवा दमघोंटू श्रेणी में पहुंच गई है। राज्य के अधिकांश हिस्से कोहरे की चपेट में आ गए हैं। इस कारण से शहरों में वायु गुणवत्ता (AQI) 'वैरी पुअर' यानी बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई है। नॉर्थ हरियाणा के शहरों में हालात ज्यादा खराब हो गए हैं, यहां के कुरुक्षेत्र और अंबाला शहरों का AQI 400 के पार पहुंच गया है।
राज्य के छह जिले ऐसे हैं, जो रेड जोन में चले गए हैं। इनमें कैथल जिसका AQI 391 पहुंच गया है। इसके साथ ही यमुनानगर का 371, करनाल का 337, पंचकुला का 330, पानीपत का 320, और फतेहाबाद AQI 306 पहुंच गया है। आंकड़ों के अनुसार सिरसा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, हिसार, जींद की भी हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई है।
क्या है मानक
वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 0-50 के बीच यदि रहता है तो अच्छे की श्रेणी में आता है। वहीं 51 से 100 के बीच को संतोषजनक माना जाता है। 101 और 200 तक मध्यम, 201 से 300 तक हवा की खराब को दर्शाता है। वहीं 301 से 400 को बहुत खराब और 401-500 को गंभीर माना जाता है।
बढ़ रही अस्थमा रोगियों की संख्या
जिन शहरों का AQI गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है वहां अस्थमा रोगियों की संख्या बढ़ रही है। जिसके बाद सांस संबंधी समस्या से जूझ रहे रोगियों CHC और PHC से कई मरीजों को सिविल अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि जिन लोगों को सांस लेने में किसी भी प्रकार की समस्या है, उन्हें बाहर जाने से बचना चाहिए। साथ ही मास्क का उपयोग करना चाहिए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.