• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Students Did Not Agree On Bond Policy; MBBS Students Not Satisfied With The Government's Logic; Meeting Again Today, IMA Also Got Support

बॉन्ड पॉलिसी पर नहीं माने स्टूडेंट:सरकार के तर्क से संतुष्ट नहीं MBBS छात्र; आज फिर मीटिंग, IMA का भी मिला साथ

चंडीगढ़6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
भूखहड़ताल और धरने पर बैठे MBBS छात्र। - Dainik Bhaskar
भूखहड़ताल और धरने पर बैठे MBBS छात्र।

हरियाणा की बॉन्ड पॉलिसी को लेकर सरकार और MBBS स्टूडेंट की वार्ता बेनतीजा रही। पॉलिसी को लेकर सरकार के तर्क से स्टूडेंट संतुष्ट नहीं हो पाए। अब आसार ये हैं कि आज स्टूडेंट और सरकार के बीच फिर से एक दौर की मीटिंग होगी। इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भी स्टूडेंट के पक्ष में उतर आए हैं।

चार घंटे चली मीटिंग

बॉन्ड पॉलिसी को लेकर चंडीगढ़ हरियाणा भवन में हुई मीटिंग चार घंटे चली। सरकार ने मीटिंग में तर्क रखा कि बॉन्ड पॉलिसी के जरिए सरकार राज्य में डॉक्टरों की कमी को पूरा करना चाहती है। इससे आम आदमी को लाभ होग। अधिकारियों ने छात्रों से अपील की कि वे अपनी हड़ताल को ख़त्म करें, क्योंकि इस हड़ताल के कारण मरीज़ों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

चंडीगढ़ हरियाणा भवन में हुई मीटिंग के लिए हड़ताल कर रहे स्टूडेंट्स के एक दल को रोहतक से विशेष बस के द्वारा लाया गया।
चंडीगढ़ हरियाणा भवन में हुई मीटिंग के लिए हड़ताल कर रहे स्टूडेंट्स के एक दल को रोहतक से विशेष बस के द्वारा लाया गया।

लिखित में मांगी आपत्तियां

मीटिंग में अधिकारियों ने स्टूडेंट से कहा कि यदि उन्हें किसी विषय पर आपत्ति या आशंका है तो वे लिखित में सरकार को दें, उस पर विचार किया जाएगा। मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुपमा, CM के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, CM के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित कुमार अग्रवाल और चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक आदित्य दहिया मौजूद रहे।