कैथल डेरे को दान किया डेढ़ साल का बच्चा वापस:चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी ने पिता को चेतावनी देकर छोड़ा; हर 15 दिन बाद फॉलोअप लेगी अंबाला यूनिट

चंडीगढ़5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कैथल में डेरे को दान किया गया डेढ़ माह का बच्चा दंपति को वापस दे दिया गया। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) ने आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद बच्चा पिता को सौंप दिया। कमेटी की ओर से पिता को चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा उसके द्वारा ऐसा किया जाता है तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा।

DCP अंबाला 15 दिन में लेगा फॉलोअप
CWC के चेयरमैन राणा बंसल ने बताया कि दंपति को बुलाया गया था। जेजे एक्ट के तहत सभी कागजी कार्रवाई की गई है। पिता व अन्य परिजनों से इस मामले में स्वघोषणा पत्र लिया गया है। इसके साथ ही बच्चे के भविष्य को देखते हुए डिस्टिक चाइल्ड प्रोटेक्शन (DCP) अंबाला को हर 15 दिन में बच्चे का फॉलोअप लेने को कहा गया है।

28 अक्टूबर को दान दिया बच्चा
कैथल जिले के बाबा राजपुरी डेरे में अंबाला के रहने वाले दंपत्ति ने 28 अक्टूबर को बच्चा दान दिया। डेरे के महंत हीरापुरी ने बताया कि बच्चे को दंपत्ति ने इच्छा से बाबा की गद्दी को चढ़ाया है। विरोधी डेरे को बदनाम करने के लिए अफवाह फैला रहे हैं।

डेरा पहुंचकर जांच करती पुलिस।
डेरा पहुंचकर जांच करती पुलिस।

इच्छा से दान किया बेटा
डेरे को बेटा देने वाले पिता संजय चौहान ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से बेटे का दान किया है। हमने पहले ही यह बात तय कर दी थी। बच्चा बाद में बड़ा होकर नहीं जाता, इसलिए अभी दे दिया है। बाबा का उनके ऊपर कोई दबाव नहीं है। संजय ने कहा कि बाबा की कृपा रही तो आगे और भी बच्चे होते रहेंगे।

पूरा मामला यहां पढ़ें