• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • The Driver And Associate Convicted Of Snatching Purse From Hisar Female Head Teacher Sentenced To 5 Years Imprisonment

हिसार में सवा 2 साल पुराने मामले में हुआ न्याय:महिला हेड टीचर से पर्स छीनने के दोषी ड्राइवर और सहयोगी को 5-5 साल कैद की सजा

हिसार2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
कोर्ट की सिंबॉलिक इमेज - Dainik Bhaskar
कोर्ट की सिंबॉलिक इमेज

हिसार में बुधवार को कोर्ट ने जिले के मुकलान के राजकीय स्कूल की हेड टीचर उषा अत्री से पर्स छीनने के करीब सवा 2 साल पुराने मामले में फैसला सुनाया है। एडीजे रेणु राणा की कोर्ट ने इस मामले में उषा अत्री के ड्राइवर महाबीर कॉलोनी वासी मुनीश व सहयोगी अनिल को 5-5 साल कैद की सजा व 25-25 हजार जुर्माना लगाया है। जुर्माना नहीं भरने पर छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी पड़ेगी।

पूर्व बार प्रधान गौरी शंकर अत्री की बेटी एवं हेड टीचर उषा अत्री के साथ यह वारदात 2 अप्रैल 2019 को मटका चौक के पास हुई थी। पैसे की तंगी को पूरा करने के लिए इस वारदात का पूरा प्लान ड्राइवर मुनीश ने तैयार किया था। जब उषा अत्री बैंक से पैसे निकलवाकर कार से घर जा रही थी तो ड्राइवर ने कपड़े लेने के बहाने कार मटका चौक पर रोक दी। इसके बाद उसका साथी अनिल उषा अत्री से बैग छीनकर भाग गया। इस बैग में करीबन 29 हजार की नकदी, सोने की अंगूठी व माला और अन्य कागजात थे।

खबरें और भी हैं...