हरियाणा में महेंद्रगढ़ के आकोदा गांव की एक युवती ने बड़े सामाजिक बदलाव वाला कदम उठाया है। लड़की की 22 नवंबर को शादी तय थी, पर दहेज में 14 लाख की कार न मिलने से नाराज दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। इस पर युवती ने दूल्हे को गिरफ्तार करवा दिया था। लड़की के लिए अब पढ़े-लिखे बिजनेसमैन और अच्छी नौकरी वाले युवाओं के रिश्तों की कतार लग गई है। ये बिना दहेज शादी का प्रस्ताव लेकर आ रहे हैं।
लड़की के पिता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बेटी के रिश्ते के लिए रिश्तेदारों व समाज के लोगों के रोज 3 से 4 फोन आ रहे हैं। जो रिश्ते आ रहे हैं, उनमें कोई लड़का पुलिस तो कोई एयरफोर्स, नेवी या आर्मी में है। अब तक ऐसे 20 रिश्ते आ चुके हैं। कुछ अच्छी कंपनियों में कर्मचारी और बिजनेसमैन भी हैं। दूसरी ओर, आरोपी युवक पर नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है। आरोपी और उसके माता-पिता अभी जमानत पर हैं।
पहल: बिना दहेज की शादी, बाइक पर लाया दुल्हन
इधर, रोहतक में सीएम के पैतृक गांव निंदाना के क्लर्क संजीत ने बिना दहेज शादी कर मिसाल कायम की है। उसने 16 नवंबर को रोहतक की पूजा के साथ शादी की। शादी में पारिवारिक सदस्य ही शामिल हुए। संजीत बिना दहेज के जीवनसंगिनी को बाइक पर बैठाकर घर ले आया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.