• Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Kuldeep Tweet; If You Want To Fly With The Eagle In The Sky Then Stop Swimming With The Duck

कुलदीप बिश्नोई का हुड्‌डा पर तंज:ट्वीट किया- आसमान में बाज के साथ उड़ना चाहते हो तो बत्तख संग तैरना छोड़ दो

चंडीगढ़10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कांग्रेस से निष्कासित कुलदीप बिश्नोई ने रविवार को फिर शेरो-शायरी से अपने विरोधियों पर तंज कसा। कुलदीप ने ट्वीट किया कि यदि तुम आसमान में बाज के साथ उड़ना चाहते हो तो बत्तख के साथ तैरना छोड़ दो। उनका यह तंज कांग्रेस और अपने विरोधी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की ओर इशारा कर रहा है।

इससे पहले भी कुलदीप बिश्नोई ने रात को सोशल मीडिया पर लिखा कि कांग्रेस में कुछ नेताओं के लिए नियम हैं तो दूसरों के लिए अपवाद भी हैं।नियमों को चुनिंदा रूप से लागू किया जाता है। अतीत में अनुशासनहीनता को बार-बार नजर अंदाज किया गया। मेरे मामले में, मैंने अपनी आत्मा की सुनी और अपनी नैतिकता पर काम किया। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 2016 में तेजी से दृढ़ता से काम किया और वे हर दूसरे महत्वपूर्ण अवसर पर चूक गए। वे इतने गंभीर संकट में नहीं पड़ते।

कुलदीप बिश्नोई का ट्वीट।
कुलदीप बिश्नोई का ट्वीट।

कांग्रेस उम्मीदवार की हार पर और हुड्‌डा को शिकस्त देने पर कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट किया फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते। वहीं भव्य बिश्नोई ने लिखा था कि हम समंदर हैं, हमें खामोश रहने दो, जरा मचल गए तो शहर ले डूबेंगे।

वो आस्तीन का सांप कौन

रेणुका बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वो आस्तीन का सांप कौन है, जिसका वोट रद्द हुआ और इस वजह से अजय माकन हारे। उस पर कार्रवाई कौन करेगा या ऐसे ही पार्टी खत्म करते रहेंगे।