पंजाब में नई सरकार के गठन होने पर भगवंत मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इससे हरियाणा की सियासत भी अछूती नहीं रह पाई। हरियाणा सरकार के डिप्टी सीएम उन्हें बधाई दे रहे हैं और दूसरी ओर अनिल विज तंज कस रहे हैं। आप नेता भगवंत मान की ताजपोशी पर हरियाणा के डिप्टी सीएम ने उन्हें बधाई दी और कहा कि आप पंजाब की जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और प्रदेश आपके नेतृत्व में उन्नति एवं विकास के पथ पर अग्रसर होगा।
दूसरी ओर हरियाणा के गृह मंत्री ने तंज कसा कि इनका जन्म धोखे से हुआ। अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान वे तो आंदोलन के लिए बैठे थे, लेकिन इन्होंने राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं रखकर उनके आंदोलन की आढ़ में अपने संगठन का निर्माण किया। इसलिए जो यह बताते हैं वह ये हैं नहीं और जो कहते हैं वह ये करते नहीं हैं, बाकी पंजाब के लोगों का फैसला है, उन्होंने इनको चुना है तो देखते हैं क्या होता है। बता दें कि 10 मार्च को पंजाब में आप को बहुमत मिलने पर भी डिप्टी सीएम ने आप को बधाई दी थी, परंतु अनिल विज ने उस दिन भी तंज कसा था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.