हरियाणा रेसलर्स और WFI अध्यक्ष विवाद में राज्य सरकार कटघरे में हैं। इस पूरे विवाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी 26 घंटे बाद चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वह बेटियों के साथ हैं। पर अभी तक सरकार के स्तर पर क्या किया गया है कोई जानकारी नहीं है।
हैरानी की बात यह है कि अभी तक सरकार के एक भी मंत्री ने इस पूरे विवाद पर कोई बयान नहीं दिया है।
विश्व चैंपियनशिप मेडल विजेता विनेश फोगाट समेत देश के टॉप पहलवान 18 जनवरी को WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठ गए थे। फोगाट ने आरोप लगाए हैं कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष महिला शिविर में कई पहलवानों का यौन शोषण कर चुके हैं। फोगाट ने यह भी आरोप लगाए हैं कि उन्हें डब्ल्यूएफआई के अधिकारियों से जान से मारने की धमकी भी मिली है।
हरियाणा में विपक्ष हमलावर
महिला पहलवानों के धरने के बाद हरियाणा के विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार की चुप्पी पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भी हरियाणा सरकार पर हमला बोला है। आप नेता अनुराग ढांडा ने सरकार की चुप्पी पर हैरानी जताई। खापों ने भी सरकार की चुप्पी पर सवाल खड़े किए।
सीएम के पास ही खेल विभाग
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास ही इन दिनों खेल विभाग है। मुख्यमंत्री ने पूरे विवाद पर 26 घंटे बाद चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा है कि हम बेटियों के साथ हैं। केंद्र व राज्य सरकार खिलाड़ियों से बात कर रही है। सीएम ने कहा कि उनकी दिल्ली बात हुई है। केंद्र सरकार पूरे मामले की जांच करा रही है, 72 घंटे में रिपोर्ट आ जाएगी।
यह खबरें भी पढ़ें:-
WFI विवाद में दीपेंद्र बोले- बृजभूषण बचने के लिए दे रहे राजनीतिक रंग
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना प्रदर्शन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी है। बृजभूषण ने धरने को प्री-प्लांड बताते हुए इसका ठीकरा हरियाणा राज्यसभा के कांग्रेसी सांसद दीपेंद्र हुड्डा के सिर फोड़ा है। पढ़ें पूरी खबर...
WFI अध्यक्ष विवाद में हरियाणा के रेसलर्स भिड़े
कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण सिंह पर विवाद में अब हरियाणा के रेसलर्स आपस में भी भिड़ गए हैं। दिल्ली धरने पर बैठी रेलसर विनेश फोगाट ने दूसरे पहलवान योगेश्वर दत्त पर आरोप लगा दिए। पढ़ें पूरी खबर...
पहलवानों के शोषण से गुस्साया हरियाणा: ओलिंपियन भी रेसलर्स के समर्थन में उतरे
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना- प्रदर्शन जारी है। पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण को हटाने के साथ ही फेडरेशन को भंग किया जाए। पढ़ें पूरी खबर...
धनखड़ बारह खाप खिलाड़ियों के पक्ष में उतरी: झज्जर में फोगाट खाप को दिया समर्थन
दिल्ली में धरने पर बैठे हरियाणा के पहलवानों के समर्थन में धनखड़ बारह खाप भी आ गई है। शुक्रवार को चरखी दादरी से दिल्ली के लिए चले फोगाट खाप के लोगों का झज्जर में धनखड़ खाप ने स्वागत किया। पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.