'अग्निपथ' पर आग लगाने वालों पर एक्शन:पलवल में 142 नामजद सहित कई युवाओं पर केस, पुलिस पर पथराव के साथ फूंकी थीं 5 गाड़ियां

पलवल9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ हरियाणा के पलवल में उत्पात मचाने वाले युवकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। कैंप व शहर थाना पुलिस ने 142 नामजद सहित सैकड़ों युवकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ शुरू कर दी है। बीते कल युवकों ने नेशनल हाईवे को जाम करके पुलिस बल पर देसी कट्टा से फायर और लाठी-डंडों व सरियों से हमला कर पथराव किया था। जिसमें कई पुलिस जवान घायल हुए।

पुलिस की गाड़ी को तोड़ते हुए उग्र युवा।
पुलिस की गाड़ी को तोड़ते हुए उग्र युवा।

कैंप थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट व बीडीपीओ पलवल नरेश कुमार ने दी शिकायत में कहा है कि आर्मी भर्ती संबंध में काफी संख्या में नौजवान युवक बस स्टैंड से चलकर देवीलाल पार्क पहुंचे। जिसके लिए डीसी कृष्ण कुमार ने उन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया था। प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए कैंप थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, शहर थाना प्रभारी राजबीर व सदर थाना प्रभारी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

नेशनल हाईवे-19 किया जाम

गुरुवार सुबह करीब दस बजे प्रदर्शन करते हुए 700-800 नौजवान युवक ताऊ देवीलाल पार्क के सामने नेशनल हाईवे-19 (दिल्ली-मथुरा) पर पहुंचे और हाईवे पर बैठकर जाम कर दिया। युवाओं ने नेशनल हाईवे और सर्विस रोड पर लगी ग्रिलों तथा डीसी निवास के सामने लगी ग्रिलों को तोड़कर मार्ग के बीचों-बीच रखकर पूरी तरह जाम कर दिया।

युवाओं द्वारा पुलिस की गाड़ियों में लगाई गई आग।
युवाओं द्वारा पुलिस की गाड़ियों में लगाई गई आग।

5 गाड़ियों में लगाई आग

इसी दौरान वह बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट व डीएसपी यशपाल खटाना, डीएसपी सतेंद्र कुमार, डीएसपी विजयपाल, चांदहट थाना प्रभारी रमेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारी युवाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शन कर रहे युवा बोले की यदि कोई पुलिस कर्मचारी या प्रशासन का कोई भी कर्मचारी आए तो उसे जान से मार दो। इतना कहते ही युवाओं ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें काफी पुलिस कर्मियों को चोटें आई है। उसके बाद उतेजित होकर युवाओं ने पुलिस की 5 गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी, जिनमें बैठे चालकों ने भागकर अपनी जान बचाई।

बीडीपीओ ने दिए गोली चलाने के आदेश

बीडीपीओ ने कहा कि कानून व्यवस्था व आम जनता की सुरक्षा के लिए उतेजित भीड़ पर काबू करने के लिए उनके आदेश पर पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग किया। इस पर युवा और उग्र हो गए और उन्होंने लाठी-डंडों व लोहे की सरियों से उत्पाद मचाते हुए डीसी निवास में पथराव कर दिया। इसी दौरान कुछ युवाओं ने हाथों में लिए अवैध हथियारों से जान से मारने की नियत से पुलिस फोर्स पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस कर्मियों व उन्होंने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। जिसके बाद उन्होंने गोली चलाने के आदेश दिए।

नेशनल हाईवे पर टायरों में आग लगाकर जाम लगाते उग्र युवा।
नेशनल हाईवे पर टायरों में आग लगाकर जाम लगाते उग्र युवा।

पुलिस कर्मचारियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायर किए। जिसके कुछ देर बाद ही और पुलिस फोर्स आने पर भीड़ को तितर-बितर किया गया। इस पर उग्र नौजवान शहर की गलियों में छिपते-छुपाते हुए मौके से भाग गए।

कैंप व शहर थाना में दर्ज मुकदमें में नामजद आरोपी

कैंप थाना पुलिस ने बीडीपीओ नरेश कुमार की शिकायत 72 नामजद सहित 700-800 नौजवानों के खिलाफ धारा 148, 149, 186, 435, 436, 332, 353, 307, 506 भादस और 3, 4 पीडीपीपी एक्ट व 25/54/59 आर्म्स एक्ट और 8 बी नेशनल हाईवे एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। शहर थाना पुलिस ने एक्शन पीडब्ल्यूडी नरेंद्र यादव की शिकायत पर 148, 149, 186, 435, 436, 332, 353, 307, 379बी, 506 भादस व 3, 4 पीडीपीपी एक्ट व 25/54/59 आर्म्स एक्ट व 8 बी नेशनल हाईवे एक्ट के तहत 70 नामजद सहित 700-800 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

डीसी रेजिडेंस में घायल पुलिस कर्मी खून से लथपथ बैठा हुआ।
डीसी रेजिडेंस में घायल पुलिस कर्मी खून से लथपथ बैठा हुआ।

ये हैं नामजद
जिसमें नामजद जिले के विभिन्न गांवों के निवासी रमेश, ज्ञानेंद्र भाटी, धरमु, अजय, गौरव, जितेंद्र, सुमित, धीरज, जितेंद्र, मोहित, सुरेंद्र, अवतार, चिराग, सुनिल, रोगित, विकास, रोहित, पवन, सोनू, अशोक, हर्षित, रविंद्र, प्रदीप, मनीष, देवेंद्र, नरेश, देवपाल, दिनेश कुमार, राहुल, अरुण, सावन, कृष्ण, श्यामदत्त शर्मा, रामकरण, रामबीर, प्रवींद्र, भूपेन्द्र, प्रवीण, कृष्ण, राहुल, आकाश, देवेंद्र, अक्षय, प्रदीप, अजय, जगदीश, तुशार, इजहार खान, रवि, आजाद, संजय सोरोत, जयसिंह, लोकेश, उदन, संदीप, रामगोपाल, संजय तंवर, गोपाल, रोहताश, अनिल, दीपक, राहुल, प्रदीप, उमेश, मुस्तकीम, राम सिंह, कपील, सोनू, अर्जुन, शुभम, अमित भाटी व जसवंत आदि शामिल हैं।

15 बाइकों को कब्जे में लिया

होडल थाना पुलिस ने तहसीलदार होडल संजीव नागर की शिकायत पर धारा 147, 148, 186, 145, 188, 283, 341 भा.द.स. व 8 बी नेशनल हाईवे एक्ट के तहत दर्ज किया है। जिसमें विभिन्न गांवों के निवासी रॉकी, रोहताश, सुनील, हरीश, मोहित, बृजेश व माधव सहित 100-125 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मौके से 15 बाइकों को कब्जे में लिया है।

एडीजीपी एम रवि करण पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर फ्लैग मार्च करते हुए।
एडीजीपी एम रवि करण पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर फ्लैग मार्च करते हुए।

जिले में पुलिस हाई अलर्ट पर

एडीजीपी दक्षिण रेंज रेवाड़ी एम रवि करण, एसपी पलवल मुकेश कुमार मल्होत्रा व डीसीपी क्राइम फरीदाबाद नरेंद्र सिंह कादयान ने पुलिस बल के साथ नेशनल हाईवे के अलावा शहर में फ्लैग मार्च कर लोगों को धारा-144 लगी होने की सूचना देते हुए सावधान रहने की हिदायतें दी। एडीजीपी एम रवि करण ने कहा कि उपद्रवियों से निपटने के लिए अलर्ट पर हैं। किसी भी कीमत पर उपद्रवियों को बक्सा नहीं जाएगा।

खबरें और भी हैं...