पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उचाना के अंत्योदय सरल केंद्र की महिला कर्मचारी भतेरी देवी सुसाइड मामले में पुलिस ने एक और अलीपुरा गांव के पप्पू को गिरफ्तार किया है। पप्पू पर उचाना में विभिन्न कार्यों के लिए पैसे लेकर दलाली करने का आरोप है और मृतका भतेरी देवी ने भी अपने सुसाइड नोट में इस बारे में बताया हुआ है। पुलिस इससे पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में लगी हुई है।
खटकड़ गांव की 34 वर्षीय भतेरी देवी करीब 2 साल से उचाना सरल केंद्र में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थी। उसने एक जनवरी को घर पर ही जहर निगल लिया था और बाद में उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका के पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला था।
उसमें आरोप लगाए थे कि एसडीएम उचाना राजेश खोथ, स्टाफ सदस्य एमटीएस सुखदेव, डीओ अतुल, एमटीएस अर्जुन, संदीप क्लर्क, प्रवीण क्लर्क, भारत भूषण जेपी, डीईओ मन्नु श्योकंद उससे फर्जी कार्य करवाते थे। टाइपिस्ट दीपा, टाइपिस्ट तरसेम, दलबीर सिंह गिल अलीपुरा, बलकार घसो पैसे भी लेते थे। उसका यूजर नेम और पासवर्ड का प्रयोग कर रसीद काट देते थे।
इसका खामियाजा उसको भुगतना पड़ता था। यही लोग उसके साथ छेड़छाड़ कर उसे परेशान करते थे। पुलिस ने मृतका के पति दिनेश की शिकायत पर एसडीएम राजेश खोथ समेत 12 लोगों को नामजद कर उनके खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने, छेड़छाड़ और परेशान करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
एसडीएम कार्यालय से पैसे लेकर कराता था काम
उचाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी अलीपुरा गांव के पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पप्पू एसडीएम कार्यालय में दलाली करता था और पैसे लेकर लोगों के कार्य करवाता था।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.