पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जिले की पंचायतों का कार्यकाल बुधवार को समाप्त हो गया। आगामी चुनाव संपन्न हाेने तक अब ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति और जिला परिषद का काम प्रशासक देखेंगे। इन सभी पर अलग-अलग प्रशासक लगा दिए गए हैं। मंगलवार को सभी ग्राम पंचायतों ने अपने-अपने ग्राम सचिव को चार्ज सौंप दिया। अब ग्राम सचिव ही गांवों के काम देखेेंगे। उनके ऊपर बीडीपीओ को प्रशासक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार से पंचायत समिति का प्रशासक संबंधित ब्लाॅक के एसडीओ को लगाया गया है।
जिला परिषद के सभी वार्डों के प्रशासक जिला परिषद के सीईओ होंगे। जिले में कुल 300 ग्राम पंचायतें, 177 पंचायत समिति और 26 जिला परिषद के पार्षद हैं। प्रशासक नियुक्त होने के बाद केवल अधूरे कार्यों या फिर जरूरी कार्यों को ही पूरा करवाया जा सकेगा, लेकिन इसके लिए भी संबंधित प्रशासक से अनुमति लेनी होगी। यह काम भी तभी संभव होगा, जब ग्राम पंचायत के खाते में फंड पड़ा हुआ होगा।
24 फरवरी 2016 को निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों ने कार्यभार संभाला था। 24 फरवरी 2021 को पांच साल पूरे हो रहे हैं। अभी तक पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर कोई फैसला नहीं आया है, इसलिए जब तक अगले पंचायती चुनाव नहीं होते, तब तक प्रशासक की नियुक्ति की गई है।
इन पांच सालों में गांव में क्या-क्या विकास कार्य हुए, उन पर कितने पैसे खर्च हुए समेत ग्राम पंचायत का दूसरा सभी तरह का रिकाॅर्ड सौंपने के लिए सरकार ने समय दिया था और आज यह समय पूरा हो गया। ग्राम पंचायतों द्वारा सौंपे गए रिकाॅर्ड की पूरी जांच की जाएगी।
जिले के आठ ब्लॉकों में तीन बीडीपीओ की नियुक्ति है। जिले की 300 ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी अब इन्हीं के पास होगी। बीडीपीओ साेमबीर कादियान के पास नरवाना, उझाना और उचाना ब्लॉक का चार्ज है। सफीदों खंड का एडिशनल चार्ज नरेश शर्मा को दिया गया है। शक्ति सिंह के पास अलेवा, जींद और पिल्लूखेड़ा का चार्ज है।
पंचायत समिति का प्रशासक संबंधित ब्लाॅक के एसडीओ को लगाया
निलंबन नहीं, होगी रिकवरी
कार्यकाल के दौरान कई सरपंचों के खिलाफ शिकायतें अलग-अलग कार्यालयों को प्राप्त हुई, जिसमें कई पर जांच जारी है और कई की जांच पूरी होने वाली है। ऐसे में अब कार्यकाल समाप्त हो रहा है। पहले कोई दोषी पाया जाता था तो पहले निलंबन की कार्रवाई की जाती थी, लेकिन कार्यकाल समाप्त होने पर अब ऐसा नहीं होगा, बल्कि जो रिकवरी बनेगी, वह की जाएगी।
जिले के पंचायत प्रतिनिधियों से लिया गया रिकाॅर्ड
जिले में यह है स्थिति
ग्राम पंचायताें से सचिवों ने लिया रिकाॅर्ड
ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति व जिला परिषद का चार्ज अब प्रशासकों के पास होगा। आज सभी ग्राम पंचायतों से उनके सचिवों ने रिकाॅर्ड ले लिया है। नए काम के लिए प्रशासक से अनुमति लेनी होगी।
आरके चंदना, डीडीपीओ, जींद।
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.