पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोरोना विस्फोट प्रतिदिन हो रहा है। बुधवार को आई रिपोर्ट में कोरोना ने शतक मार दिया। डीसी काॅलोनी जींद निवासी एवं नरवाना एसडीएम कार्यालय में कार्यरत डिप्टी सुपरिंटेंडेंट व उनके पुत्र के अलावा राजकीय हाई स्कूल बाल आश्रम सरकारी स्कूल के 5 छात्रों, दो स्टाफ सदस्यों, सफीदों के आंध्रा बैंक का एक कर्मचारी, एसबीआई सफीदों के दो कर्मचारी, सीआरएसयू का एक कर्मचारी सहित बुधवार को कुल 109 लोग संक्रमित मिले।
जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 530 तक पहुंच चुकी है। जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6207 तक पहुंच चुकी है। बुधवार को 924 लोगों की रिपोर्ट आई, जिसमें 109 लोग पॉजिटिव मिले हैं। बुधवार को 1019 लोगों के सैंपल भी लिए गए। फिलहाल 1787 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
बुधवार को भी 5 नए मरीज सिविल अस्पताल में सांस व निमोनिया की शिकायत के चलते भर्ती हुए। अब यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हो चुकी है। पुरानी बिल्डिंग के कोविड वार्ड में 60 मरीजों को रखने की व्यवस्था है। यदि मरीज बढ़ते भी हैं तो यहीं पर अन्य कमरों में ही मरीजों को रखने की व्यवस्था की जाएगी। अप्रैल के एक सप्ताह में ही 495 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं।
एक ही परिवार के कई सदस्य आ रहे पॉजिटिव
जिले में कुल 109 पॉजिटिव आए हैं। इसमें एक ही परिवार के कई सदस्य संक्रमित हैं। शिव काॅलोनी में दो दंपती पॉजिटिव मिले। इसके अलावा भटनागर काॅलोनी में एक ही परिवार के तीन सदस्य पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा माॅडल टाउन नरवाना में एक ही परिवार के चार सदस्य, राम नगर नरवाना में एक ही परिवार के दो सदस्य, रेलवे रोड जींद निवासी एक ही परिवार के दो सदस्य पॉजिटिव मिले हैं।
केस लगातार बढ़ रहे हैं। इस समय लगभग 40 मरीज कोविड वार्ड में दाखिल हैं। डॉ. गोपाल गोयल, एमएस, सिविल अस्पताल
अप्रैल में अब तक आए कोरोना के केस
किस वर्ग को कितनी लगी वैक्सीन
989 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। वैक्सीन की खेप नहीं मिली है। रात तक आने की संभावना है।
डॉ. नवनीत, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
जिले में 989 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
बुधवार को टीकाकरण दिवस होने के कम सेशन हो सके। पूरे जिले में 989 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा सकी। विभाग को बुधवार को 20 हजार डोज की खेप मिलनी थी, लेकिन कुरुक्षेत्र वेयर हाउस में ही देर शाम तक डोज नहीं पहुंची थी। ऐसे में रात को वैक्सीन आने की संभावना है।
फिलहाल कोविशिल्ड की डोज मिलेगी। बुधवार को 959 लोगों को पहली डोज लगाई गई, जबकि 30 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। वहीं सीआरएसयू में भी 45 साल से ऊपर के सभी को वैक्सीन लगाई गई। रजिस्ट्रार सहित 39 कर्मचारियों ने वैक्सीन लगवाई।
पॉजिटिव- ग्रह स्थिति अनुकूल है। मित्रों का साथ और सहयोग आपकी हिम्मत और हौसले को और अधिक बढ़ाएगा। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी काबू पाने में सक्षम रहेंगे। बातचीत के माध्यम से आप अपना काम भी निकलवा लेंगे। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.