आराेपी से रुपए बरामद:विदेश भेजने के नाम पर धाेखाधड़ी करने के आराेपी से 10 हजार रुपए बरामद

पानीपत2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

विदेश भेजने के नाम पर 14.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आराेपी से पुलिस ने 10 हजार रुपए बरामद किए हैं। आराेपी काे पुलिस ने साेलन, हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया था। जिसकी पहचान आशीष पीटर निवासी देवघाट, सोलन के रूप में हुई थी।

थाना सेक्टर-13/17 प्रभारी सुनीता से बताया कि जनवरी 2020 में गौरव निवासी सेक्टर-6 ने केस दर्ज कराया था कि सुशील निवासी खोतपुरा ने उनकी पहचान आशीष पीटर से कराई थी। सुशील ने उसे अाैर सावन निवासी खुखराना को विदेश में नाैकरी लगवाने का झांसा दिया था।