काेर्ट का फैसला:13 और 10 साल के भाइयाें का याैन शाेषण करने वाले शिक्षक काे 20 साल कैद

पानीपत2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।

13 और 10 साल के दाे भाइयाें से करीब एक साल तक अप्राकृतिक याैन शाेषण करने के दाेषी शिक्षक अनिल शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा काे काेर्ट ने 20 साल कैद व 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। अनिल ईदगाह काॅलाेनी का रहने वाला है। वह माॅडल टाउन के एक स्कूल में इंग्लिश टीचर के साथ काेचिंग क्लास चलाता था। उसकी पत्नी यूपी के लखीमपुरखीरी में जेबीटी है।

दाेनाें बच्चे नाना के पास रहते हैं और अनिल के पास ट्यूशन पढ़ते थे। अनिल पैसाें और खाने-पीने की चीजाें का लालच देकर दाेनाें काे घर बुलाता और कुकर्म करता। दिसंबर 2018 से जनवरी 2019 तक शिक्षक गंदी हरकतें करता रहा। फरवरी 2019 में 13 साल के बच्चे की तबीयत बिगड़ी ताे नाना उसे निजी अस्पताल ले गए। वहां बच्चे ने डाॅक्टर को आपबीती बताई थी।

खबरें और भी हैं...