डॉ. कृष्ण ने कहा:ऑनलाइन साक्षात्कार में आईटीआई के 21 छात्रों का हुआ चयन

पानीपत2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जीटी रोड स्थित पानीपत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के 21 छात्रों को अाॅनलाइन साक्षात्कार में चयन हो गया है। प्राचार्य डाॅ. कृष्ण कुमार ने बताया कि पिछले दिनों मैसर्स पेंग्विनस इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, सालेवाल (सोलन), हिमाचल प्रदेश ने आईटीआई के छात्रों का ऑनलाइन साक्षात्कार लिया था। जिसमें कंपनी द्वारा 21 छात्रों का चयन किया गया है।

इन चयनित छात्रों को ट्रेनिंग के दौरान 10 हजार रुपए महीना छात्रवृत्ति दी जाएगी। करोना की दूसरी लहर के बाद कंपनियों ने अब जॉब ऑफर करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में आईटीआई के छात्रों को भी लाभ मिलेगा। पिछले वर्ष आईटीआई द्वारा करीब 300 छात्रों को रोजगार दिलवाया गया था। अब भी उनकी यही कोशिश है कि वे ज्यादा से ज्यादा छात्रों को रोजगार पाने में अपना हर संभव प्रयास करेंगे।