लापरवाही:49,456 में से 35,275 परिवारों ने सीवरेज और पानी का नहीं भरा बिल

पानीपत2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • विभाग ने 5 साल में सिर्फ 211 ही कनेक्शन काटे

पानीपत नगर निगम क्षेत्र में करीब दाे लाख परिवार रहते हैं। इनमें से सिर्फ 49,456 परिवारों के पास ही पानी के वैध कनेक्शन हैं। 35,275 परिवारों ने सीवरेज और पानी के कनेक्शन का बिल भरा ही नहीं है। विभाग ने 5 साल में सिर्फ 211 ही कनेक्शन काटे हैं। करीब 1.5 लाख परिवार अवैध रूप से पानी का प्रयोग कर रहे हैं।

जन स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर में अवैध कनेक्शन का काेई रिकाॅर्ड नहीं है। एडवाेकेट वैभव देशवाल ने इस संदर्भ में आरटीआई लगाकर जन स्वास्थ्य विभाग से कुछ बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी। वैभव देशवाल ने बताया कि अवैध कनेक्शन से नगर निगम काे माेटा नुकसान हाे रहा है। आराेप लगाया कि विभाग की‌ मिलीभगत से काफी लोग अवैध रूप से पीने के पानी व सीवरेज का प्रयाेग कर रहे हैं। अवैध कनेक्शन के विभाग के पास काेई डेटा नहीं है। बताया कि पानीपत में कई ऐसे परिवार हैं जिनके पास वैध कनेक्शन ही नहीं हैं।

विभाग को 33.26 कराेड़ रुपए का नुकसान हुआ

आरटीआई के दिए जवाब में विभाग ने बताया है कि शहर में 35,275 ऐसे परिवार हैं जिन्होंने पानी व सीवरेज का बिल नहीं दिया और वो विभाग के रिकॉर्ड में डिफॉल्टर घाेषित कर दिए हैं। करीब 29.28 कराेड़ रुपए पानी और 3.97 कराेड़ रुपए सीवरेज का बिल बकाया है। इस कारण जन स्वास्थ्य विभाग को ‌‌33.26 कराेड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

55 हजार में से 5511 ही पानी के वैध कनेक्शन

समालखा नगरपालिका क्षेत्र में करीब 55 हजार परिवार रहते हैं। विभाग के अनुसार इस क्षेत्र में 5511 ही पानी के वैध कनेक्शन हैं। समालखा के अवैध कनेक्शन का भी विभाग के पास काेई रिकाॅर्ड नहीं है। समालखा में पानी व सीवरेज बिल के 249 डिफॉल्टर हैं। इन पर 44.46 लाख रुपए का बिल बकाया है। यह राशि पिछले 5 साल से जमा नहीं कराई गई है।