नगर निगम और बिजली निगम के कार्यालयों में शनिवार काे अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहरवासियों की सुविधा में काम किए। नगर निगम के कार्यालय में लाेगाें ने प्राॅपर्टी टैक्स के बिलाें की गलतियों से संबंधित करीब 400 आपत्तियां दर्ज कराई। देवीलाल काॅम्प्लेक्स और पालिका बाजार स्थित नगर के दाेनाें कार्यालयों में चल रहे शिविर में शनिवार दाेपहर बाद भीड़ खत्म हाे गई।
इनमें इक्का-दुक्का कर्मचारी ही कार्यालयों में माैजूद रहे। दूसरे दिन भी लगे शिविर में केवल समस्याओं काे सुनकर आपत्ति ही दर्ज कराई। वहीं, बिजली निगम के सभी 10 सब डिविजन ऑफिसर (एसडीओ) कार्यालय दिनभर खुले रहे। निगम से मिली जानकारी के अनुसार 503 उपभाेक्ताओं ने अपने बकाया बिलाें का पूरा ब्याज माफ करवाकर मूल राशि जमा कराई।
योजना का लाभ 31 जनवरी तक लें
पानीपत सर्कल एसई डीएस छिकारा ने कहा बताया कि बकाया बिलों पर ब्याज माफी योजना अभी एक बार फिर से 4 दिन के लिए शुरू हुई है। नए आदेशाें के तहत तीसरी बार याेजना 27 से 31 जनवरी के बीच चलाई गई है। इससे पहले एक सितंबर 2022 से 30 नवंबर 2022 तक और दूसरी बार 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलाई गई।
आपत्तियों का समय रहते समाधान करेंगे
नगर निगम कमिश्नर राहुल नरवाल का कहना है कि शिविराें में जितने भी आपत्तियां दर्ज हाेंगी, सभी का समय रहते समाधान कराया जाएगा। शहरवासियों से अपील है कि सभी अपनी आपत्तियां काे दर्ज कराएं। ये सभी आपत्तियां रजिस्टर्ड कराई जा रही हैं, इसलिए सभी का गंभीरता से समाधान कराया जाएगा।
257 उपभाेक्ताओं के कनेक्शन काटे
सनाैली राेड सब डिविजन के एसडीओ माेहित दहिया ने बताया कि बकायादार यानी डिफाॅल्टर उपभाेक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने का अभियान भी चलाया। इसमें जिले में करीब 257 उपभाेक्ताओं के कनेक्शन काटे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.